Signal Booster: हेलो-हेलो कर के अगर आपका भी कट जाता है या फिर आवाज नहीं आता है तो इसका मतलब साफ कि आपके घर में नेटवर्क की दिक्कत है. अगर आपको नेटवर्क की ये परेशानी है तो चिंता न करें क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसी जबरदस्त डिवाइस लेकर आए हैं, जिससे नेटवर्क एक चकाचक पूरे घर में आएंगे चलिए जानते हैं कि इस चीज का क्या नाम और क्या दाम है…
दरअशल, हम आपसे जिस डिवाइस के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम सिग्नल बूस्टिंग डिवाइस (Signal Boosting Device) जिसे आप अपने घर में कहीं भी फिट कर सकते हैं. ये डिवाइस सेल्यूलर नेटवर्क की स्ट्रैंथ को तेजी के साथ काफी बढ़ा देती है. इससे आपके फोन में अच्छी कालिंग होने के साथ ही नेट भी जबरदस्त चलेगा.
कितनी है कीमत?
अगर आपको यह डिवाइस पसंद आई है और आप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3,000 से लेकर 4,000 रुपए के बीच तक आसानी से मिल जाएगी. खरीद सकते हैं और यह कहीं पर भी लगाया जा सकता है जहां पर सिगनल स्ट्रैंथ कमजोर होती है. इस डिवाइस को इंस्टॉल करवाना भी बेहद ही आसान रहता है.
आपको बता दें कि यह डिवाइस छोटा होने की वजह से घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है और एक बार आप इसका इस्तेमाल शुरु करते हैं तो घर में चाहे जितने भी स्मार्टफोन मौजूद हो सभी की सिगनल स्ट्रैंथ अच्छी हो जाती है.
ये भी पढ़ें: जल्द आने वाला है इंटेल का i9 प्रोसेसर वाला धांसू लैपटॉप, जानें क्या है खूबी