SIM Swap Fraud: OTP के लिए मिस कॉल और ब्लैंक कॉल! फिर खाते से उड़ गए 50 लाख, जानें कैसे हुआ फ्रॉड

 
SIM Swap Fraud: OTP के लिए मिस कॉल और ब्लैंक कॉल! फिर खाते से उड़ गए 50 लाख, जानें कैसे हुआ फ्रॉड

SIM Swap Fraud: हर जगह साइबर फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. अभी तक OTP शेयर करने पर अकाउंट से पैसे गायब हो जाते थे लेकिन अब बिना OTP शेयर किये ही अकाउंट से पैसे गायब हो रहे हैं. बैंक और सुरक्षा एजेंसियां सभी को अलर्ट मैसेज देती हैं कि किसी से भी अपनी पर्सनल डिटेल शेयर ना करें. इसके बावजूद लोगों के खाते से पैसे कैसे गायब हो रहे हैं.

दिल्ली के व्यक्ति के बैंक खाते से 50 लाख रुपये निकल गए. उनके मोबाइल पर केवल कई मिसकॉल्स आई थी. फ्रॉड करने वाले ने उनसे OTP मांगे बिना ही कई ट्रांजैक्शन ही कई ट्रांजैक्शन को पूरा कर दिया. ये घटना सिक्योरिटी सर्विस में डायरेक्टर के पद पर काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ हुई.

WhatsApp Group Join Now

SIM Swap Fraud क्या होता है?

सिम स्वैप फ्रॉड में स्कैमर्स टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को बायपास कर विक्टिम के मोबाइल नंबर का एक्सेस पा लेते हैं. इससे टारगेट के मोबाइल नंबर पर आ रही कॉल्स या मैसेज स्कैमर्स को भी मिलने लगते हैं.

सिम स्विचिंग के लिए फ्रॉडस्टर्स SIM प्रोवाइडर को कॉन्टैक्ट करके अपने आपको ओरिजिनल ओनर बताते हैं. फ्रॉड सिम एक्टिवेट होने पर स्कैमर्स के पास विक्टिम के मोबाइल नंबर का कंट्रोल आ जाता है. इसका इस्तेमाल वो कॉल और मैसेज रिसीव या सेंड करने के लिए करते हैं.

SIM Swap Fraud: OTP के लिए मिस कॉल और ब्लैंक कॉल! फिर खाते से उड़ गए 50 लाख, जानें कैसे हुआ फ्रॉड
SIM Swap Fraud

घटना के वक्त क्या हुई थी पूरी वारदात

विक्टिम को कुछ समय पहले शाम 7 बजे से 8.45 बजे तक कुछ ब्लैंक और मिस कॉल्स आईं. कुछ कॉल्स को तो उन्होंने इग्नोर कर दिया लेकिन, कई कॉल्स को उठाने के बाद भी उधर से कोई आवाज नहीं आती थी. कुछ देर बाद जब उसने मोबाइल फोन को मैसेज चेक करने के लिए चेक किया तो 50 लाख का फंड ट्रांसफर हो चुका था.

किसी भी अनजान नंबर की कॉल एक या दो बार से ज्यादा रिसीव ना करें. अगर कोई बार-बार कॉल करके आपको परेशान कर रहा है तो तुरंत साइबर पुलिस में इसकी कम्प्लेन करें. सतर्क रहें और सुरक्षित रहें.

इसे भी पढ़ें: Rechargeable Lamp: बहुत सस्ते में मिल रही LED लैंप! 18 घंटे का बिंदास देगी बैटअप, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story