comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकSKYWALL Smart TV: बंपर धमाका! 32 इंच स्मार्टटीवी 61% डिस्काउंट के साथ खरीदें, जानें कीमत

SKYWALL Smart TV: बंपर धमाका! 32 इंच स्मार्टटीवी 61% डिस्काउंट के साथ खरीदें, जानें कीमत

Published Date:

SKYWALL Smart TV: बहुत सस्ते दाम में स्काईवाल कम्पनी का 32 इंच स्मार्टटीवी मिल रहा है. स्मार्ट टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज है. इस टीवी में धांसू स्पीकर्स के साथ क्वॉड कोर प्रोसेसर और वाईफाई कनेक्टिविटी शामिल हैं. इसमें आपको HD Ready डिस्प्ले मिलता है जो एक बढ़िया आउटपुट देगा. इस एलईडी टीवी को 3.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है. स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त डील दी जा रही है. इसमें आपको यूट्यूब से लेकर सभी OTT प्लेटफॉर्म वाले ऐप मिलेंगे. इसमें आपको एंड्राइड 9.0 दिया गया है. साथ ही Netflix, Prime Video, SonyLiv, Hotstar जैसे जबरदस्त प्लेटफॉर्म्स मिलेंगे जहां आप अपने मनचाही वेबसीरीज देख सकते हैं.

अमेजन पर स्काईवॉल 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी सस्ते में उपलब्ध है. इसके लिए ग्राहकों को किसी ऑफर को अप्लाई भी नहीं करना पड़ेगा और वो सीधा 61 प्रतिशत छूट का फायदा उठा सकेंगे. इसमें आपको 2K क्वालिटी का डिस्प्ले दिया जा रहा है जो काफी अच्छा आउटपुट देता है.

SKYWALL Smart TV
SKYWALL Smart TV

SKYWALL Smart TV की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आप इस स्मार्टटीवी को मात्र 7,499 रूपए में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 19,125 रूपए है जिसमें आपको 61 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहकों को स्मार्ट टीवी केवल 358 रुपये की शुरुआती कीमत पर प्रतिमाह EMI पर खरीदने का भी मौका दिया जा रहा है.

बाजार में आपको एक से बढ़कर एक महंगे स्मार्ट टीवी मिल जाएंगे जो 20 हजार रूपए से ऊपर की कीमत पर आते हैं. भले ही उनके फीचर्स ज्यादा हों लेकिन आज की महंगाई को देखते हुए ये हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठता है. ऐसे में आप इस सस्ते स्मार्ट को खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Valentines Week 2023: टेक्नोलॉजी के ज़माने में गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें ये स्मार्ट गैजेट्स, जानें खासियत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...