Smart Fans: आजकल हर गैजेट स्मार्ट हो गए हैं फिर आपका फैन भी स्मार्ट होना चाहिए. केंट RO System की तरफ से स्मार्ट फैन को लॉन्च किया गया है. इसमें वाई-फाई और IoT इनेबल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
इसकी खास बात ये है कि ये स्मार्ट फैन आपकी आवाज और आपके फोन से तुरन्त स्टार्ट हो जाएगा. भारत के ज्यादातर घरों में सीलिंग फैन का इस्तेमाल किया जाता है. केवल कुछ घरों में ही एनर्जी इफिशिएंट फैन का इस्तेमाल हो रहा है. आइये जानते हैं स्मार्ट फैन की खासियत क्या है.

Smart Fans की क्या है खासियत
कंपनी का दावा है कि नई BLDC टेक्नोलॉजी से फैन के चलने पर कम बिजली की खपत होगी. Kuhl स्मार्ट फैन बाकी फैंस के मुकाबले 65 फीसद कम बिजली की खपत करता है. इसमें वाई-फाई और IoT इनेबल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
इस फैन को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकेगा. साथ ही वॉइस कमांड और सेल फोन से फोन को ऑपरेट किया जा सकेगा. इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि ये फैन शोर नहीँ करते हैं. इन स्मार्ट फैन्स में रिवर्स फीचर दिया गया है, जिससे रूम की गर्म हवा को पूरे रूम में फैलाया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें: Jio Family Plan में बिल आएगा एक लेकिन नंबर होंगे अनेक, साथ में फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल्स