Smart TV Discount Offer: फ्लिपकॉर्ट पर इन स्मार्ट टीवी पर मिल रहा बंपर ऑफर, धड़ाधड़ हो रही बिक्री, जानें डिटेल्स

Smart TV Discount Offer: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर आज कल बिग सेविंग्स डे (Big Saving Days) चल रहा है. इसके साथ ही Amazon पर भी ग्रेट फ्रीडम सेल (Great Freedom Sale) चल रही है. इन सेल में स्मार्ट टीवी पर काफी शानदार डिस्कॉउंट प्रदान कराया जा रहा है. इतना ही नहीं इन टीवी को खरीदने पर आपको कई सारे ऑफर्स भी प्रदान किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि यह सेल 9 अगस्त तक चलने वाली है. इस सेल में KODAK के स्मार्ट टीवी काफी सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं. कंपनी अपने CA PRO, 9XPRO और KODAK मैट्रिक्स QLED सीरीज पर काफी शानदार डिस्कॉउंट ऑफर कर रही है.
Smart TV Discount Offer KODAK QLED TV Offer
आपको बता दें कि KODAK QLED TV तीन स्क्रीन साइज में बाजार में उपलब्ध है. इसे कंपनी ने 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में उतारा है. इस टीवी को आप 32999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस टीवी में DTS TruSurround साउंड, QLED 4K डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन, 2GB रैम के साथ HDR 10+ और 16GB इंटरनल स्टोरेज दिए गए हैं.
KODAK 75 inch 4K QLED
इसके साथ ही KODAK 75 इंच 4K QLED टीवी में QLED 4K डिस्प्ले, डॉल्बी MS12, HDR 10+ के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही ये टीवी बेजल लेस और एयरस्लिम डिजाइन वाले टेलीविजन एचडीआर10+, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विज़न, डॉल्बी डिजिटल प्लस से भी लैस है. इस टीवी को आप 97 हजार रुपए की कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं.
KODAK CA PRO TV Offer
कोडक CA PRO सीरीज पर भी कंपनी शानदार डिस्कॉउंट दे रही है. इस टीवी को आप महज 23999 रुपए खर्च करके अपने घर ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें कंपनी ने यूएसबी 2.0, एचडीएमआई 3, एआरसी/सीईसी और ब्लूटूथ वी.5.0 जैसे कई कनेक्टिविटी ऑप्शन प्रदान कराए हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कोडक के ये टीवी आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: LG Smart TV 43 इंच से 65 इंच तक की नई टीवी सीरीज में मिलते हैं शानदार फीचर्स, जानें कीमत