Smartphone Best offer: आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन पर जबरदस्त छूट मिल रही है. मगर कुछ कई जगह समार्टफोन पर ऐसे ऑफर देखने को मिलते हैं कि इसके पीछे हर कोई पड़ ही जाता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Smartphone Best offer डील चल रही है. इसमें Oppo Fantastic सेल में आपको अच्छे फोन मिल जाएंगे. ओप्पो के स्मार्टफोन पर आपके बजट में डिस्काउंट मिल सकता है और यहां आपको हम उसके बारे में डिटेल्स में बताते हैं.
यहां है Smartphone Best offer
OPPO K10
ओप्पो के इस स्मार्टफोन पर 6.59 इंच का फुल एचडी+डिस्प्ले के साथ मिलता है. जिसमें 5000mAh के साथ Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर का मिलता है. इस फोन में 50 MP के मेन कैमरे और 8GB रैम दिया गया है.
OPPO F19
इस स्मार्टोफोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले के साथ 48MP के तीन कैमरे दिए गए हैं. इसमें 5000 mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर मिला है. इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है.
Oppo Reno 8 5G
इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 50 एमपी के तीन कैमरे दिए गए हैं. फोन Mediatek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 4500 mAh बैटरी के साथ मिला. इस फोन में 1000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें: 5G Service में जियो ने किया दिल्ली-NCR में कब्जा! BSNL, Airtel, Vi के छूटे पसीने
Don’t Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट