{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Smartphone Blast हो सकता है अगर इस तरह रखेंगे मोबाइल! जानें और सतर्क रहें

 

Smartphone Blast के केस आपने आमतौर पर काफी सुने होंगे. जिनके साथ ये सब होता है वे इसका खामियाजा समझ सकते हैं. इसके पीछे की वजह अलग-अलग हो सकती है लेकिन एक कॉमन कारण है कि आपका स्मार्टफोन उस पोजिशन में नहीं होना चाहिए जिससे फोन ब्लास्ट ज्यादा होते हैं. स्मार्टफोन ब्लास्ट का डर अगर आपको बहुत सताता है तो यहां हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप खुद को और फैमिली को इस दुर्घटना से बचा सकते हैं.

Smartphone Blast से कैसे बचें?

सोते समय फोन चार्जिंग पर ना लगाएं: अक्सर लोग रात में सोते समय मोबाइल फोन चार्जिंग में लगा देते हैं. इसके बाद सो जाते हैं और मोबाइल ओवरहीटिंग के कारण ब्लास्ट हो जाता है. ये कदम बहुत ज्यादा गलत होता है. अगर आप स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की अनहोनी को रोकना चाहते हैं तो चार्जिंग में मोबाइल लगाने के बाद सोने न जाएं. या फिर लंबे समय पर फोन को चार्जिंग में लगाकर नहीं रखें. अगर मोबाइल चार्ज होने में समय ले रहा तो उसे रिपेयरिंग के लिए भेज दें. ऐसा करने से आप सुरक्षित रह सकते हैं.

चार्जिंग पर लगाकर बात ना करें

अक्सर लोग फोन चार्जिंग में लगाकर बात करने लगते हैं. ये तरीका बहुत गलत होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चार्जिंग में लगाने पर मोबाइल इलेक्ट्रिक अपने अंदर ले ही रहा है. साथ में बॉडी की गर्मी भी उसमें जा रही है जिसके कारण मोबाइल ब्लास्ट हो जाता है. इन दो तरीकों से अपने स्मार्टफोन को बचाएं जिससे आपका फोन कम से कम ब्लास्ट ना हो.

इसे भी पढ़ें: Smartphone Under 10000: लॉन्च होने वाला है Vivo का धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट