{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Smartphone: Cubot ले आया सबसे छोटा स्मार्टफोन, खासियत हैं इतनी कि कर लेंगे तुरंत बुक

 

Smartphone: आजकल आप अधिकतर लोगों के हाथ में बड़ी स्क्रीन और बड़ी बॉडी वाले फोन देखते होंगे. लेकिन आजकल उन लोगों की संख्या भी बहुत है जो ये चाहते हैं कि उनके हाथ में छोटा और हल्के वेट का मोबाइल फोन हो.

शायद आप भी ये चाहते होंगे कि कोई अच्छे फीचर का स्मार्टफोन मार्केट में आए तो आप उसे खरीद लें. तो आज हम आपको बता रहे हैं कि आपकी ये इच्छा जल्द पूरी होने वाली है.

Cubot ला रहा है दमदार स्मार्टफोन

क्यूबोट ( Cubot ) अब जल्द ही आपके लिए एक एक शानदार और जबरदस्त फीचर्स से लैस ऐसा स्मार्टफोन लेकर आ रहा है जो साइज में छोटा और हैंडी तो है हो साथ ही मैं काफी ज्यादा स्टाइलिश भी है.

इस स्मार्टफोन जिसका साइज आपकी हथेली जितना होगा. बता दें कि ये मिनी स्मार्टफोन्स की सीरीज को इसी महीने लॉन्च कर दिया जाएगा.

ये हो सकते हैं फीचर्स

Cubot Pocket Series स्मार्टफोन का डिजाइन बेहद ही ख़ास होने वाला है जो नॉर्मल स्मार्टफोन्स से कहीं ज्यादा हटकर होगा और इसमें कंपनी काफी ज्यादा डीटेलिंग भी ऑफर करने वाली है.

इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में आपको अच्छे खासे स्पेसिफिकेशन्स भी देखने को मिलेंगे जिनमें एक दमदार कैमरा और प्रोसेसर भी शामिल हो सकता है.

वजन में होगा काफी हल्का

ये स्मार्टफोन्स उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो स्मार्टफोन तो इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसे वो मनोरंजन के लिए कभी भी चलाना पसंद नहीं करते हैं. वो ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो हैंडी हो जाए और जिसे आसानी से कैरी किया जा सके.

क्योंकि आजकल जो स्मार्टफोन आ रहे हैं आकार में काफी बड़े होते हैं और इनका वजन भी काफी ज्यादा होता है.इसलिए इसका साइज बेहद छोटा होने वाला है. साथ ही इसका वजन भी काफी कम ही रखा गया है.