{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Smartphone: क्या आपके भी स्मार्टफोन की बैटरी हो रही है तेजी से गर्म तो बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय

 

Smartphone: देश के अधिकतर राज्यों में मई-जून के महीने में गर्मी का भारी प्रकोप देखा जाता है. उत्तर भारत में तापमान 45 डिग्री को छू गया है. ऐसे में आप जहां लू के थपेड़ों से परेशान हैं तो आप नहीं चाहते कि आपका Smartphone भी आपको परेशान करे.

इस समय हर कोई इस गर्मी से राहत पाना चाहता है लेकिन क्या हो जब आपका फोन ही आपकी गर्मी बढ़ा दे. अगर आप भी फोन के हीट होने की समस्या से जूझ रहे हैं.

तो समझ लीजिए कि आपके फोन में आग लगने व ब्लास्ट का खतरा भी बढ़ रहा है. अगर गर्मियों के बढ़ते ही आपके स्मार्टफोन की Battery Drain होने लगी है तो आज हम आपको इससे छुटकारा पाने की तरीके बताने वाले है.

Representative image

स्मार्टफोन कई पार्ट्स की प्रोसेसिंग होने के चलते हीट उत्पन्न करते हैं. 95 डिग्री फारेनहाइट यानी 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान आपके फोन की बैटरी के लिए घातक है. इसकी वजह से मोबाइल फोन भी स्लो डाउन हो जाता है.

बैटरी की समस्या से ऐसे पाएं छुटकारा

1 - आप अपने फोन को कभी भी फुल चार्ज न करें. जब फोन की चार्जिंग 90 % हो जाए तो उसे बंद कर दें 100% तक चार्ज करना घातक होता है. जब आप लगातार फोन को चार्जिंग पर लगाए रखेंगे तो बैटरी ओवरचार्जिंग होती है और ये हेल्थ के लिए भी नुकसान दायक है.

2 - फोन को चार्ज करने के लिए उसके डिस्चार्ज होने का इंतजार जरूर करें.ऐसा करने से बैटरी की हेल्थ खराब हो जाती है. आप कोशिश करें कि बैटरी 20 % पर आने तक चार्ज कर लें. इससे आपकी बैटरी गर्म नहीं होगी और लंबे समय तक चलेगी.

Image credit: pixabay

3 - फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर अक्सर चार्ज करने का सही तरीका नहीं जानते हैं. चार्जिंग के समय इलेक्ट्रिसिटी फोन बैटरी में जाने पर ​थर्मल हीट पैदा करती है. जिसकी वजह से हीट बाहर निकालती है. अगर आप फोन को चार्ज करते समय बिस्तर, गद्दे, तकिये या किसी चादर पर रखते हैं तो हीट बाहर नहीं निकल पाती है. और बैटरी हीट करने लगती है.

4 - आपको अपने स्मार्टफोन ऑरिजनल चार्जर और यूएसबी से ही चार्ज करना चाहिए. थर्ड पार्टी चार्जर कम कीमत के जरूर होते हैं लेकिन इनका बैटरी हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसा करने से बैटरी हीटिंग, स्लो चार्जिंग और बैटरी ब्लास्ट का खतरा बना रहता है.

5 - हमको अपने फोन को धूप से दूर रखना चाहिए. सूरज की तेज रोशनी बैटरी के लिए खतरनाक है. आपको धूप में खड़े होकर फोन पर बात नहीं करनी चाहिए. चार्जिंग होते समय फोन पर बात करना घातक है. जब बैटरी हीट हो जाए तो फोन का कवर निकाल उसे कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें.

image credits: hippopx

आप अगर इन तरीको को अपनाते हैं तो आप अपने फोन को बचा सकते हैं. इन तरीकों को अपनाने से आपके फोन की बैटरी हीट होने से बच जाएगी और आपको गर्मी के साथ फोन की गर्मी से भी निजात मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Air Cooler: 250 रुपये से भी कम में ये कंपनी दे रही ब्रांडेड कूलर, जल्दी घर लाएं और पाएं गर्मी से राहत