Smartphone Privacy: घर पर रखा फोन सुन रहा आपकी हर बात! जानें कैसे बंद करें ये सेटिंग

 
Smartphone Privacy: घर पर रखा फोन सुन रहा आपकी हर बात! जानें कैसे बंद करें ये सेटिंग

Smartphone Privacy: हर वक्त स्मार्टफोन को आप अपने पास रखते हैं तो सावधान हो जाइये. आपको बता दें कि आपका फोन आपकी हर बात सुनता है. कई बार आपने गूगल असिस्टेंट का पॉप अप देखा होगा जो कहती है नमस्ते, मैं आपकी क्या सहायता कर सकती हूँ. इस बात का कहना मतलब गूगल असिस्टेंट एक्टिव है जो सुन रहा है कि क्या बातें हो रही हैं.

जब आप फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तब भी यह आपकी बात सुनता है. स्मार्टफोन में जब भी हम कोई ऐप इनस्टॉल करते हैं तो कैमरे से लेकर माइक तक की परमिशन हम देते हैं. परमिशन देते वक्त हम यह नहीं सोचते कि डिवाइस इसका इस्तेमाल कब और कैसे करेगा. आइये जानते हैं कैसे ये सेटिंग आप बंद कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Smartphone Privacy में कैसे होती है सेटिंग

सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं, सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं. यहां आपको माइक्रोफोन, कैमरा और दूसरे सेंसर्स की जानकारी मिलेगी. यहां आप पता लगा सकते हैं कि आपने किस ऐप को परमिशन दी है. आप यहां से ऐप को दी गई परमिशन को ब्लॉक या रिमूव कर सकते हैं.

Smartphone Privacy: घर पर रखा फोन सुन रहा आपकी हर बात! जानें कैसे बंद करें ये सेटिंग
Credit - Pixabay

स्मार्टफोन क्या माइक्रोफोन की मांगता है परमिशन?

गूगल वॉयस असिस्टेंट के लिए यूजर को माइक्रोफोन की परमिशन देनी होगी. जिससे वॉयस असिस्टेंट यूजर की आवाज के साथ काम करता है. जैसे अमेज़न एलेक्सा करता है. ठीक उसी तरह गूगल वॉइस असिस्टेंट भी हमारी बातें सुनता है. फेसबुक भी यूजर से माइक्रोफोन की परमिशन भी मांगता है. अक्सर हम बिना सोचे समझे अनुमति दे देते हैं. यह आपकी निजी बातें भी सुन सकता है.

इसे भी पढ़ें: iPhone 11 Offer: नए साल से पहले Apple ख़त्म करना चाहता है पुराना स्टॉक, जानें क्या है ऑफर

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story