Smartphone Screen Magnifier: मात्र 300 रुपये में खरीदें ये गैजेट और फोन पर लें टीवी का मजा!

 
Smartphone Screen Magnifier: मात्र 300 रुपये में खरीदें ये गैजेट और फोन पर लें टीवी का मजा!

Smartphone Screen Magnifier: आज के समय में मोबाइल में पूरी दुनिया सिमट गई है. स्मार्टफोन एंटरटेनमेंट का बड़ा साधन बन चुका है. अगर आपको बैंकिंग करनी हो, फिल्म देखनी हो या कुछ भी करना हो स्मार्टफोन में आप सबकुछ कर सकते हैं. मोबाइल के लिए अलग से ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलने लगा है. यानी स्मार्टफोन एंटरटेनमेंट से जुड़ी डिवाइस बन गई है लेकिन इसमें कुछ सीमाएं होती हैं. यहां हम आपको Smartphone Screen Magnifier के बारे में बताते हैं.

Smartphone Screen Magnifier कैसे काम करता है?

अगर आपने कभी सोचा हो कि आपके स्मार्टफोन की बड़ी स्क्रीन हो सकती है या नहीं तो ये बिल्कुल सही है. आप अपने स्मार्टफोन को बड़ी स्क्रीन बना सकते हैं. आप ऐसा एक गेजेट की मदद कर सकते हैं और ऐसे गैजेट की तलाश में थे तो आपको Smartphone Screen Magnifier का इस्तेमाल कर सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको आसानी से स्क्रीन मैग्नीफायर मिल जाएंगे. इस गैजेट से आप फोन की स्क्रीन को बड़ा कर सकते हैं और इस तरह के प्रोडक्ट्स की कीमत 300 रुपये से शुरू होती है. इनकी मदद से आप अपनी मर्जी के मुताबिक स्क्रीन साइज का विकल्प में आप इसे ऑनलाइन से मंगा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Smartphone Screen Magnifier: मात्र 300 रुपये में खरीदें ये गैजेट और फोन पर लें टीवी का मजा!

ऐसा ही एक मैग्नीफायर आपको अमेजन पर मिल सकता है जिसकी कीमत 279 रुपये का मिल सकता है. 3D HD स्क्रीन एम्पिफायर के नाम पर लिस्ट किया गया है. बस आपको इसकी कीमत से ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.यह 10 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट को भी कैच कर सकता है. वहीं 12 इंच वाले वेरिएंट को 500 रुपये में आप अमेजन से खरीद सकते हैं. ये डिवाइस एक स्क्रीन के साथ खरीद सकते हैं जो फोन के कंटेट को बड़ा करके आपको दिखाता है.

इसे भी पढ़ें: Amazon Offer: सैमसंग की स्मार्ट टीवी पर चल रहा है तगड़ा ऑफर, आप भी जानें और उठाएं फायदा

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story