Smartphone Speaker Cleanup: कॉल करने पर सुनाई नहीं दे रहा तो तुरंत साफ़ करें स्पीकर, जानें जुगाड़ से फोन की सफाई का तरीका

 
Smartphone Speaker Cleanup: कॉल करने पर सुनाई नहीं दे रहा तो तुरंत साफ़ करें स्पीकर, जानें जुगाड़ से फोन की सफाई का तरीका

Smartphone Speaker Cleanup: प्रदूषण में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन भी बीमार पड़ने लगे हैं। स्मार्टफोन से कॉल करते समय कभी-कभी आवाज़ बहुत धीमे आती है। इसकी एक मुख्य वजह स्पीकर और रिसीवर में गंदगी या धूल जम जाना है। इसे आप अपने घर में भी जुगाड़ से साफ़ कर सकते हैं।

घर पर कैसे स्पीकर की होगी सफाई

स्मार्टफोन के स्पीकर में धूल और गंदगी जम जाती है। लेकिन इसको साफ करना काफी आसान है। इसके लिए आपको कुछ अलग नहीं करना है। बस एक टूथब्रश से स्पीकर घर पर ही साफ हो जाएगा। स्मार्टफोन को थिनर से भी साफ किया जा सकता है। इसके लिए भी थोड़ा ब्रश का इस्तेमाल करना होगा। कभी-कभी बारिश में या बच्चों के खेलते समय स्पीकर में पानी चला जाता है। ऐसे में आपको थिनर का भी कम ही उपयोग करना होगा। ज्यादा यूज करने से मदरबोर्ड खराब हो सकता है। थिनर का यूज बहुत ही सावधानी से करिये जिससे गंदगी निकल जाए।

WhatsApp Group Join Now
Smartphone Speaker Cleanup: कॉल करने पर सुनाई नहीं दे रहा तो तुरंत साफ़ करें स्पीकर, जानें जुगाड़ से फोन की सफाई का तरीका

स्पीकर साफ़ करने के लिए आप ईयरबड्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वैसे तो कान की सफाई के लिए ईयरबड्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इससे स्पीकर भी आसानी से साफ हो जाती है। ईयरबड्स को ज्यादा प्रेशर से अगर इस्तेमाल किया गया तो स्पीकर ख़राब भी हो सकता है।

ईयरबड्स से साफ़ करने में अगर दिक्कत हो रही हो तो कॉटन से स्मार्टफोन के स्पीकर को साफ करना सबसे सही बढ़िया है। गंदगी साफ करने के लिए कॉटन का इस्तेमाल किया जाता है। कॉटन को किसी ऐसी चीज में लगाएं जिससे स्पीकर के अंदर तक पहुंचा जा सके। कॉटन में थोड़ा सा थिनर में लगा सकते हैं। जिससे स्पीकर पूरी तरह से क्लीन हो सके। स्पीकर के क्लीन होते ही आवाज़ बिलकुल साफ़ सुनाई देने लगेगी।

इसे भी पढ़ें: YouTube Ads: यूट्यूब के विज्ञापन से हैं परेशान तो आजमाइए ये तरकीब, छोटी सी सेटिंग से हटेगा ऐड, जानें पूरा प्रोसेस

Tags

Share this story