Smartphone Tips: स्लो चल रहा है स्मार्टफोन? इन टिप्स से हो जाएगी फर्राटेदार स्पीड

 
Smartphone Tips: स्लो चल रहा है स्मार्टफोन? इन टिप्स से हो जाएगी फर्राटेदार स्पीड

Smartphone Tips: हमारे जीवन में स्मार्टफोन ने एक खास जगह बना ली है। घर से लेकर ऑफिस तक के सारे काम बिना स्मार्टफोन के सम्भव नहीं है। टिकट बुक करने से लेकर खाना तक सब कुछ स्मार्टफोन से मिल जाता है। एक समय में कई काम स्मार्टफोन से हो जाते हैं। जरुरत से ज्यादा उपयोग करने पर स्मार्टफोन धीमे चलने लगता है। ऐसे में कुछ टिप्स आपको बताते हैं जिससे आप अपने फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं। हैंग होने की समस्या भी आपकी इस टिप्स से हल हो सकती है।

Smartphone Tips के जरिये हैंग नहीं होगा आपका फोन

डिवाइस के परफॉर्मेंस और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर अपने फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं। सबसे पहले आप अपने फ़ोन से कैशे डेटा हटाएं। आप अपने फोन में जो कुछ भी करते हैं वह स्टोर हो जाता है और रैम में कैशे के रूप में सुरक्षित हो जाता है। जैसे गूगल पर आपने कोई वेबसाइट सर्च की तो उसका डेटा कैशे में जाकर सेव हो जाता है। अब जब आप दोबारा उसी वेबसाइट पर जाएंगे तो बहुत तेजी से रन करेगी क्योकि पहले से सेव है। ऐसे में आपको केवल कैशे या जंक फ़ाइलों को क्लीयर करना है। इस ट्रिक से आपके फोन की रफ़्तार में इजाफा होगा।

WhatsApp Group Join Now
Smartphone Tips: स्लो चल रहा है स्मार्टफोन? इन टिप्स से हो जाएगी फर्राटेदार स्पीड

स्मार्टफोन में ऐसी तमाम ऐप होती हैं जिनका हम इस्तेमाल बहुत कम करते हैं। उन ऐप के लाइट वर्जन को आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मेमोरी भी कम इस्तेमाल होगी और बाकी जगह आपको मिल जाएगी। हम अक्सर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने, फोटो एडिट करने और बहुत कुछ करने के लिए ऐप डाउनलोड करते हैं। इसकी वजह से फोन धीमा चलने लगता है। फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए इन्हें डिलीट करना ही बेहतर होगा। ऐसा करने से आपका फोन काफी अच्छा चलेगा।

हमेशा अपने स्मार्टफोन को अपडेट रखें

हमेशा अपने फोन को अपडेट रखें और जो ऐप आप इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें भी अपडेट रखें। ऐसा करने से ऐप बार-बार अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं देगा और फोन हैंग भी नहीं करेगा। ऐसी ऐप को फोन में न इंस्टाल करें जो बार-बार विज्ञापन दिखती है। कई बार कुछ विज्ञापन ऐसे होते हैं जिन्हें क्लिक करने पर कोई दूसरी वेबसाइट खुल जाती है जिसमें वायरस होने की सम्भावना होती है। इसलिए ये सावधानियां जरूर बरतें। इस तरह आपका फोन तेज चलेगा।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Hack: हैक हो सकता है आपका व्हाट्सअप अकाउंट! चैट को सेफ रखने के लिए अपनाएं ये तरीके, जानें कैसे हैकिंग से बचें

Tags

Share this story