Solar Cooking System: खाना बनाने के लिए किचन में गैस सिलेंडर की जरूरत सभी को रहती है लेकिन अब बाजार में एक ऐसा चूल्हा आने वाला है जो कि बिना गैस और लाइट के चलेगा. यानि ये चूल्हा इतना गजब है कि धूप में सोलर प्लेट चार्ज होती रहेगी और आप अपने किचन में नीचे पूरा खाना बनाते रहेंगे.
दरअसल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) ने इस सोलर पॉवर वाले चूल्हे को तैयार किया है. इस सोलर पॉवर वाले चूल्हे को पीएम मोदी ने अनवेल किया है जिसे अब तक दिल्ली और एनसीआर से लेकर लेह-लद्दाख सहित 60 जगहों पर परीक्षण हो चुका है.
कैसे चलेगा ये चूल्हा?
वहीं एक आईओसी के अधिकारी के मुताबिक इस चूल्हे को आप बॉयलिंग, फ्राइंग, बेकिंग आदि सभी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. पहले तो यह धूप से चार्ज होकर ही चलेगा लेकिन अगर मौसम खराब है और सूरज नहीं निकल रहा है तो इसे आप बिजली से भी चार्ज कर उपयोग में ले सकते हैं.
कितनी होगी चूल्हे की कीमत?
आईओसी के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक अभी इस चूल्हे कामर्शियल लॉन्चिंग के लिए उतारा जाएगा इसलिए इसकी कीमत 18,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच रखी जाएगी. इसके अलावा अगर इसमें सरकारी मदद मिलती है तो चूल्हे की कीमत घटकर 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है. इस चूल्हे की लाइफ 10 साल है.
ये भी पढ़ें: HP 14s Intel Core i3 में मिल रहे ये धमाकेदार फीचर्स, इस एक्सचेंज ऑफर के साथ ले आएं घर