Solar Cooler: एक बार खर्च करो फिर ज़िन्दगी भर खाओ फ्री में कूलर की हवा! आ गया सोलर से चलने वाला कूलर, जानें खूबी

 
Solar Cooler: एक बार खर्च करो फिर ज़िन्दगी भर खाओ फ्री में कूलर की हवा! आ गया सोलर से चलने वाला कूलर, जानें खूबी

Solar Cooler: गर्मियां शुरू होते ही लोग महंगे कूलर और एयर कंडीशनर खरीदने के बारे में सोचते हैं. लेकिन ये इतने महंगे और ज्यादा बिजली खर्च करने वाले होते हैं कि हर किसी के बजट में ये फिट नहीं बैठ पाता है. आज हम आपको एक ऐसे सोलर कूलर के बारे में बताएंगे जिसे जानकार आप तुरंत खरीदने के लिए तैयार हो जाएंगे. आमतौर पर लोग घरों में एयर कंडीशनर लगवाते हैं जो काफी महंगा होता है और महीने का बिल करीब 15 हजार रूपए आता है. इसलिए आप सोलर कूलर खरीद सकते हैं जो आपके लिए सस्ता और टिकाऊ काम करेगा. इससे आपके घर का बिजली बिल भी कम आएगा और साथ आपको कूलिंग भी अच्छी देगा.

बाजार में इन दिनों नागपुरी कूलर से जुगाड़ू कूलर आ रहे हैं लेकिन इनमे लगी मोटर जरुरत से ज्यादा बिजली खाती है. सोलर कूलर धूप की रौशनी से चार्ज होता है और फिर बिजली बनाता है. सोलर कूलर सोलर प्लेट की मदद से चलता है. इसकी परफॉर्मेंस भी बाकी कूलर के मुकाबले अच्छी होती है. इन कूलर में इलेक्ट्रिक मोड भी आप ऑन कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Solar Cooler की क्या है खासियत

अगर आप रात में इसे चलाना चाहते हैं तो आप सोलर द्वारा सेव एनर्जी की मदद से चला सकते हैं. इसमें आपको लाइट का भी कोई झंझट नहीं रहता है. साथ ही अगर कूलर धीमे चल रहा हो तो आप इसमें डायरेक्ट बिजली भी दे सकते हैं. अक्सर रात के समय बैटरी डाउन हो जाती है और ये बिना सूरज की किरणों के चार्ज नहीं होता है.

इसकी प्लास्टिक बॉडी से सेफ्टी बनी रहती है. कई बार कूलरों में करंट मारने की शिकायत आती है जो काफी टेंशन वाला काम है. इसमें करंट मारने की कोई कम्प्लेन नहीं आती है. इसे आप बाजार से 10 से 15 हजार रूपए खर्च करके अपने घर ला सकते हैं. कभी-कभी इसमें आपको वाट सेट करना पड़ता है. इसकी पावरफुल बैटरी आपको भरपूर बिजली देती है जिससे कूलर चलने में समस्या नहीं आती है.

इसे भी पढ़ें: AC maintenance tips: गर्मियों में एसी चलाने से पहले ध्यान रखें ये जरुरी बातें, जानें कैसे करें मेन्टेन

Tags

Share this story