comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकSolar Energy: गर्मियों में लाइट गुल होने पर भी आती रहेगी बिजली! घर ले आएं सोलर जनरेटर, जानें कीमत

Solar Energy: गर्मियों में लाइट गुल होने पर भी आती रहेगी बिजली! घर ले आएं सोलर जनरेटर, जानें कीमत

Published Date:

Solar Energy: अब कुछ ही दिनों बाद गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा. ऐसे में बिजली गुल होने की समस्या आम हो जाती है. अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो आप सोलर एनर्जी वाला सोलर जनरेटर खरीद सकते हैं. ये घर के साथ-साथ हाइकिंग व कैंपिंग के लिए भी उपयोगी हैं. ये एक किफायती समाधान पोर्टेबल जनरेटर है. घर में बिजली के बैकअप के लिए कोई न कोई अन्य साधन अवश्य होना चाहिए, जिससे बिजली कटने के बाद भी आराम से टीवी या पंखा चलाया जा सके. बिजली की कटौती होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन कई बार यह समस्या भी उत्पन्न कर देता है.

ये सोलर पावर जनरेटर कॉम्पैक्ट साइज में आते हैं, इसलिए इन्हें कहीं भी ले आना व जाना आसान हैं. इस जनरेटर का पूरा नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator है. कई बार बिजली ना आने की वजह से घर में मौजूद अप्लायंसेज को चला नहीं पाते हैं साथ ही स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई अन्य डिवाइसेज को चार्ज नहीं कर पाते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

SARRVAD Portable Solar Power Generator
SARRVAD Portable Solar Power Generator

Solar Energy वाले जनरेटर की क्या है कीमत

इस सोलर जनरेटर की कीमत 21,999 रूपए है. इसमें 4 डीसी पोर्ट और 4 यूएसबी पोर्ट दिया है. इसमें लिथियम-आयन बैटरी लगी है जो जबरदस्त पावर देती है. साथ ही एलईडी फ्लैशलाइट भी मौजूद है. इसका इस्तेमाल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो, मिनी पंखे और टीवी के लिए किया जा सकता है. इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है, क्योंकि इसमें एक हैंडल दिया गया है.

ये इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में रखकर भी कहीं भी लेकर जा सकते हैं और अपने लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक, स्मार्टफोन समेत जितने भी छोटे डिवाइसेज हैं उन्हें चार्ज कर सकते हैं या फिर चला सकते हैं. इमरजेंसी की स्थिति में ये बेहद ही काम आ सकता है और ये आपकी जेब पर भी बोझ नहीं डालता है.

Solar Energy जनरेटर कैसे काम करता है?

आप इसे सोलर पैनल के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं. इस पैनल को पावर सॉकेट की मदद से भी चार्ज किया जा सकता हैं. यह सोलर पावर जेनरेशन 60000mAh 222Wh की बिजली क्षमता प्रदान करता है. यह एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर आईफोन8 को लगभग 15 बार चार्ज कर सकता है.

Solar Energy
Solar Energy

जब सूरज एक सौर पैनल पर चमकता है, तो सूरज की रोशनी से ऊर्जा पैनल में पीवी कोशिकाओं द्वारा अवशोषित हो जाती है. यह ऊर्जा विद्युत आवेशों का निर्माण करती है जो कोशिका में एक आंतरिक विद्युत क्षेत्र की प्रतिक्रिया में चलते हैं, जिससे बिजली प्रवाहित होती है.

सोलर बैटरी की लाइफ कितनी होती है?

साधारण इन्वर्टर बैटरी 3 से 4 साल, सोलर बैटरी 6 से 8 साल तक चलती है. जबकि लीथियम ऑयन बैटरी की लाइफ 10 से 15 साल तक होती है.

सूरज की रौशनी से कितनी देर में चार्ज होती है बैटरी?

एक नाॅर्मल बैटरी को फुल चार्ज/डिस्चार्ज होने में लगभग 20 घंटे का समय लगता है. जबकि सोलर बैटरी इसी प्रक्रिया में लगभग 10 घंटे का समय लगता है. वहीं लीथियम ऑयन बैटरी चार्जिंग टाइम मात्र 2 से 3 घंटे का होता है.

सोलर बैटरी कितना बैकअप देती है?

सोलर बैटरी नाॅर्मल बैटरी से लगभग 20 फीसदी अधिक बैकअप देती है, जबकि लीथियन ऑयन बैटरी सामान्य इन्वर्टर बैटरी से लगभग 30 से 40 फीसदी अधिक बैकअप देती है.

बैटरी की वारंटी कितनी होती है?

साधारण इन्वर्टर बैटरी आपको 2 साल से लेकर 4 साल तक की गारंटी मे मिल जाती है. वहीं सोलर बैटरी पर आपको 5 साल की वारंटी मिलती है। जबकि लीथियम ऑयन बैटरियों में ज्यादातर कंपनियां 8 से 10 तक की गारंटी प्रदान कर रहीं हैं.

इसे भी पढ़ें: Nokia X30 5G: रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बना है नोकिया का ये नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Hardik Pandya ने आग उगलती गेंद पर तोड़ा बल्लेबाज का डंडा, देखें ये तूफानी वीडियो

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या...

Hyundai की ये सबसे सस्ती SUV के फीचर्स देख हो जाएंगे दंग, कीमत में इतनी कम

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai...

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...