Solar Generator Benefits: अब घर की लाइट की टेंशन नहीं होगी. इस सोलर जनरेटर की मदद से आपको फ्री में बिजली मिलेगी. सोलर से चार्ज होकर चलने वाला ये SARRVAD Solar Generator है. इसे 2 DC पोर्ट, 3 USB पोर्ट और 1 टाइप -C पोर्ट के साथ पेश किया जाता है.
ये घर के लिए ज्यादा पावरफुल वाला सोलर जनरेटर है. 3000 वॉट तक के पीक पावर वाले इस पावरस्टेशन का वजन 11 किलो है. इसमें ज्यादा क्षमता वाले लिथियम CATL बैटरी के साथ पेश किया जाता है. कैंपिंग और हाइकिंग के लिए ये सोलर जनरेटर बेस्ट है. ये बेहद ही हल्का और पावरफुल डिवाइस है.
Solar Generator Benefits क्या हैं?
सूर्य के प्रकाश से इस जनरेटर को एनर्जी मिलती है. इससे आप घर के कई एप्लायंस चला सकते हैं. ये किसी छोटी बैटरी के आकार का है और इसे आप कहीं पर भी आसानी से रख सकते हैं. टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस सोलर जनरेटर की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये आप SARRVAD Portable Solar Generator G1000 खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 98,000 रूपए है. इसमें हाई क्वालिटी लिथियम CATL बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. अगर आप अधिक डिस्काउंट चाहते हैं तो आप बैंक के ऑफर्स भी ले सकते हैं. जिससे आपको ये सोलर जनरेटर काफी किफायती पड़ेगा.
सोलर जनरेटर से क्या-क्या चलेगा
ये इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में रखकर भी कहीं भी लेकर जा सकते हैं. आप अपने लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक, स्मार्टफोन समेत जितने भी छोटे डिवाइसेज हैं उन्हें चार्ज कर सकते हैं. इमरजेंसी की स्थिति में ये बेहद ही काम आ सकता है.
इसे भी पढ़ें: Inverter LED Bulb Benefits: 4 घंटे का बैकअप देने वाले एलईडी बल्ब ने घर को किया रोशन, जानें क्या है बेनिफिट