comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकSolar Generator Benefits: लिथियम CATL बैटरी के साथ आ गया दमदार सोलर जनरेटर, जानें कितनी देर चलेगा

Solar Generator Benefits: लिथियम CATL बैटरी के साथ आ गया दमदार सोलर जनरेटर, जानें कितनी देर चलेगा

Published Date:

Solar Generator Benefits: अब घर की लाइट की टेंशन नहीं होगी. इस सोलर जनरेटर की मदद से आपको फ्री में बिजली मिलेगी. सोलर से चार्ज होकर चलने वाला ये SARRVAD Solar Generator है. इसे 2 DC पोर्ट, 3 USB पोर्ट और 1 टाइप -C पोर्ट के साथ पेश किया जाता है.

ये घर के लिए ज्यादा पावरफुल वाला सोलर जनरेटर है. 3000 वॉट तक के पीक पावर वाले इस पावरस्टेशन का वजन 11 किलो है. इसमें ज्यादा क्षमता वाले लिथियम CATL बैटरी के साथ पेश किया जाता है. कैंपिंग और हाइकिंग के लिए ये सोलर जनरेटर बेस्ट है. ये बेहद ही हल्का और पावरफुल डिवाइस है.

Solar Generator Benefits क्या हैं?

सूर्य के प्रकाश से इस जनरेटर को एनर्जी मिलती है. इससे आप घर के कई एप्लायंस चला सकते हैं. ये किसी छोटी बैटरी के आकार का है और इसे आप कहीं पर भी आसानी से रख सकते हैं. टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

SARRVAD Portable Solar Generator G1000
SARRVAD Portable Solar Generator G1000

इस सोलर जनरेटर की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये आप SARRVAD Portable Solar Generator G1000 खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 98,000 रूपए है. इसमें हाई क्वालिटी लिथियम CATL बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. अगर आप अधिक डिस्काउंट चाहते हैं तो आप बैंक के ऑफर्स भी ले सकते हैं. जिससे आपको ये सोलर जनरेटर काफी किफायती पड़ेगा.

सोलर जनरेटर से क्या-क्या चलेगा

ये इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में रखकर भी कहीं भी लेकर जा सकते हैं. आप अपने लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक, स्मार्टफोन समेत जितने भी छोटे डिवाइसेज हैं उन्हें चार्ज कर सकते हैं. इमरजेंसी की स्थिति में ये बेहद ही काम आ सकता है.

इसे भी पढ़ें: Inverter LED Bulb Benefits: 4 घंटे का बैकअप देने वाले एलईडी बल्ब ने घर को किया रोशन, जानें क्या है बेनिफिट

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...