Solar LED: बिजली फ्री चाहिए? तो बस लगा दें 443 रुपये की ये डिवाइस, जानें कैसे करेगा काम

 
Solar LED: बिजली फ्री चाहिए? तो बस लगा दें 443 रुपये की ये डिवाइस, जानें कैसे करेगा काम

Solar LED: अक्सर आपने लोगों को अपने घरों में जगह-जगह की लाइट ऑफ करते देखा होगा. वजह पूछने पर लोग कहते हैं कि बिजली का बिल ज्यादा आ जाएगा. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि एक ऐसा बल्ब जिसको जलाने से बिजली का बिल नहीं बढ़ता है तो आपको सुनकर ही अच्छा लगेगा. यहां हम आपको ऐसे ही बल्ब के बारे में बताएंगे जो सोलर LED बल्ब है. मगर ये कैसे काम करता है और इसका नाम क्या है चलिए आपको बताते हैं.

Solar LED जलाने से होगी बिजली की बचत

Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp वो प्रोडक्ट है जो सोलर LED के तहत आता है. ये प्रोडक्ट काफी किफायती होता है और ये सूर्य की एनर्जी के साथ चलता है. ये एक ऑटोमेटिक सोलर पावर्ड लाइट है इसका उपयोग आप अपने घर में कहीं भी जला सकते हैं.

Solar LED: बिजली फ्री चाहिए? तो बस लगा दें 443 रुपये की ये डिवाइस, जानें कैसे करेगा काम
Amazon

ऑटोमैटिक फीचर से लैस है ये लैम्प

ये प्रोडक्ट वजन में बहुत हल्का होता है और पूरी तरह से ऑटोमैटिक है जिसमें लाइट सेंसर लगा हुआ है. जब भी अंधेरा होता है ये लाइट अपने आप जलती है, क्योंकि इसके अंदर बैटरी और सोलर पैनल लगा हुआ है. इस प्रोडक्ट में कई सारी खासियतें आपको मिल सकती हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसमें आपको 5.5V,200mA 0.3W Solar Panel मिलता है. इसमें 1.2V/600mAh बैटरी लगी है जिसके जरिए ही इसमें लाइट जलती है. अगर आप गार्डन लाइट्स के तौर पर इसे इस्तेमाल करते हैं इसे ऑन-ऑफ करने की जरूरत नहीं होगी. इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन 443 रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Google Pixel Fold: आने वाला है फोल्ड करके जेब में रखने वाला फोन, इतना हल्का कि हवा में ना उड़ जाए! जानें फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story