comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकSolar Light: आज ही घर ले आएं ये ऑटोमैटिक लाइट, बिना बिजली बिल दिए पूरा घर रहेगा रोशन

Solar Light: आज ही घर ले आएं ये ऑटोमैटिक लाइट, बिना बिजली बिल दिए पूरा घर रहेगा रोशन

Published Date:

Solar Light: अगर आप घर के बिजली बिल से परेशान हैं तो अब घर ले आइये सोलर मोशन लाइट. इसको लगाने से बिजली बिल नहीं आएगा. छत पर जल रही लाइट से बिजली बिल बहुत बढ़ जाता है. ऐसे में छत पर ऐसी लाइट लगानी चाहिए जिससे बिजली का बिल ना के बराबर आए.

आज हम आपके लिए एक ऐसी ही छत पर लगाने वाले सोलर लाइट लेकर आए हैं. इसमें सोलर पावर से लाइट जलेगी. मतलब बिजली अलग से नहीं देनी होगी. इसकी खासियत ये है कि जब कोई आएगा तो ये अपने आप जल जाएगी. इस तरह बेवजह लाइट भी नहीं जलेगी. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.

Solar Light की क्या है कीमत

हम जिस लाइट की बात कर रहे हैं उसका नाम Homehop 122 COB एलईडी सोलर मोशन सेंसर वाल लाइट है. ये मोशन सेंसर के साथ आती है और जैसे ही कोई व्यक्ति इसके आस-पास से गुजरता है तो ये उसे डिटेक्ट कर लेती है और ऑन हो जाती है. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन पर इसे मात्र 399 रुपए में खरीद सकते हैं. ये लाइटिंग बेहद ही खास है और ये ऑटोमैटिक भी है. मतलब ये हुआ कि इसे ऑन या ऑफ करने के लिए आपको बटन दबाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Solar Motion Light
Solar Motion Light

ये लाइट इतनी स्मार्ट है कि कमरे में किसी शख्स के आते ही खुद ही जल जाती है. इसमें एक दमदार बैटरी, एलईडी लाइट पैनल और एक सोलर पैनल मिलता है. यह लाइटिंग अगर आप अपने घर की छत पर लगा देते हैं जहां पर आसानी से धूप मिल जाती है तो उस फ्लोर के लिए आपको बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा. क्योंकि यह लाइटिंग इतनी जोरदार रहती है कि आपको अलग से कोई लाइटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें: Infinix Y1 Smart TV: लूट मच गई! मात्र 999 रूपए में मिल रहा स्मार्ट टीवी, इतना तगड़ा ऑफर फिर नहीं मिलेगा, जाने डिटेल्स

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...