{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Solar Power Generator: लाइट जाने के बाद भी बंद नहीं होगी बत्ती! जानें क्या है कीमत

 

Solar Power Generator: अब लाइट जाने की टेंशन आपको नही होगी. आपके लिए आज एक ऐसा जनरेटर लेकर आए हैं जो सोलर पावर से चलेगा. इससे आपके बिजली का बिल भी ना के बराबर होगा. पॉर्टेबल जनरेटर कम कीमत में खरीदा जा सकता है. इसे आप अपने साथ कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं. यह सोलर पावर जनरेटर है जो आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा. इसे आप Amazon से कम कीमत में खरीद सकते हैं.

Solar Power Generator की क्या है कीमत

इसे आप Amazon से 16,000 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे आप घर, कैंपिंग, हाइकिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप इसके जरिए फोन, टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो मिन फैन्स और टीवी इस्तेमाल कर सकते हैं.

कई बार लाइट बड़े ही गलत समय चली जाती है ऐसे में दिन भर चार्ज होने के बाद यह सोलर पावर जनरेटर आपके घर की लाइट बंद नहीं होने देगा. SARRVAD Portable Solar एक पोर्टेबल जनरेटर है. यह 150W AC आउटपुट के साथ आता है. इसका वजह मात्र 1.89 किलोग्राम है.

Easy to carry है ये पॉर्टेबल जनरेटर

यह आपके बैग में आसानी से फिट हो जाता है. इसमें 2 DC पोर्ट्स दिए गए हैं और 3 USB पोर्ट्स दिए गए हैं. साथ ही LED फ्लैशलाइट भी दी गई है.

इसे भी पढ़ें: Big Battery Smartphone: लंबी बैटरी के साथ मार्केट में आए ये 4 धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट