Solar Power Generator: इस जरनेटर ने मचाया मार्केट में बवाल, फोन से लेकर लैपटॉप तक होंगे मिनटों में चार्ज

 
Solar Power Generator: इस जरनेटर ने मचाया मार्केट में बवाल, फोन से लेकर लैपटॉप तक होंगे मिनटों में चार्ज

Solar Power Generator: आजकल महंगी बिजली और बिजली कटौती की समस्या हर जगह देखने को मिल रही है. जिसके कारण लोग सौर ऊर्जा की तरफ बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं. आज हम आपको सौर ऊर्जा के ऐसे प्रोडक्ट के बारे में आपको बताने वाले हैं जो आपके स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि को आसानी से चार्ज कर देगा. आपको बता दें मार्केट में एक तगड़ा सोलर पावर्ड जेनरेटर आ गया है जो आसानी से इन जरूरतों को पूरा करेगा साथ ही ये बेहद किफायती है.

SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500

जिस जेनरेटर के बारे में हम बता रहे हैं उसका नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500 है. ये आकार में काफी छोटा होता है और आप आसानी से इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं. टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ये घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है.

WhatsApp Group Join Now
Solar Power Generator: इस जरनेटर ने मचाया मार्केट में बवाल, फोन से लेकर लैपटॉप तक होंगे मिनटों में चार्ज

क्या है खासियत

इसकी क्षमता 60000mAh items, SARRVAD 518 Wh/140000mAh,3.7V है. आप इससे किसी आईफोन को 25 बार चार्ज कर सकते हैं. ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है और आप हाइकिंग के दौरान भी इसे साथ ले जा सकते हैं.आप इसे सोलर पैनल 100W to 110W, 18-24V/5A के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं.

ये इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में रखकर भी कहीं भी लेकर जा सकते हैं और अपने लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक, स्मार्टफोन समेत जितने भी छोटे डिवाइसेज हैं उन्हें चार्ज कर सकते हैं या फिर चला सकते हैं. इमरजेंसी की स्थिति में ये बेहद ही काम आ सकता है और ये आपकी जेब पर भी बोझ नहीं डालता है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Trick: अगर कहीं खो जाए आपका पार्टनर तो व्हाट्सएप से कैसे ट्रैक करें उसकी लाइव लोकेशन, जानें तुरंत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story