Solar Power: इस मिनी सोलर पावर जनरेटर के आगे फेल है इन्वर्टर, जानें फीचर्स

 
Solar Power: इस मिनी सोलर पावर जनरेटर के आगे फेल है इन्वर्टर, जानें फीचर्स

Solar Power: आज के समय में लोगों का जीवन आधुनिक चीजों पर आधारित हो गया है. हर कोई किसी ना किसी गैजेट के सहारे काम करता है. इसमें लैपटॉप, आईफोन के अलावा पंखा का सहारा सिर्फ टेक्नोलॉजी पर आधारित है. पढ़ाई का काम हो या लैपटॉप हो या फिर कोई दूसरी चीजों में टेक्नोलॉजी का उपयोग ही होता है. यहां हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जो इन्वर्टर को टक्कर देता है और बल्ब, पंखा या AC भी चला सकते हैं. उस चीज का नाम Solar Power जो मिनी सोलर पावर जनरेटर है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Solar Power में क्या है खासियत?

महंगे इनवर्टर लगाने के बजाए आपको कोई सस्ता विकल्प ढूंढ लेना चाहिए. जैसे Portable Solar Power Generator होता है जो आपके काफी काम आता है. यह आकार में छोटा होता है जो आपके घर में उपयोग होने वाले सभी चीजों को बिजली सप्लाई करता है. आपको ये Amazon से Sarrvad पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर ऑर्डर किया जा सकता है जिसका खर्च मात्र 19 से 22 हजार रुपये आ सकता है. हालांकि इसपर अगर आप कई बैंक ऑफर्स जारी करते हैं तो डिस्काउंट पर कुछ अलग चीज मिल सकती है. इसपर आपको नो-कॉस्ट EMI पर भी अच्छा ऑप्शन मिल सकता है. कंपनी एक साल की वारंटी भी प्रदान की जा रही है.

WhatsApp Group Join Now
Solar Power: इस मिनी सोलर पावर जनरेटर के आगे फेल है इन्वर्टर, जानें फीचर्स
credit : indiamart.com

इस जनरेटर का आकार बहुत छोटा होता है जिससे हर इलेक्ट्रिक चीजों को चलाया जा सकता है. लैपटॉप, टीवी और छोटी-छोटी चीजों से बिजली की आपूर्ति कर सकता है. अगर आप इसे ऐसी जगह रखना चाहते हैं जहां से कोई समस्या ना हो तो आप इसे घर की अलमारी में भी लगा सकते हैं. इसकी क्षमता 42000mAh 155Wh रखी गई है. ये लंबे समय तक आपके घर के इलेक्ट्रिक चीजों का आपूर्ति आसानी से हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: IPhone 14: ग्रोसरी की तरह अब 15 मिनट में डिलीवर हो सकता है आपका मोबाइल, जानें कैसे

Tags

Share this story