Solar Rooftop Scheme: अब जमकर चलाओ कूलर,एसी और फ्रीज, नही देना पड़ेगा बिल का एक भी रुपया

 
Solar Rooftop Scheme: अब जमकर चलाओ कूलर,एसी और फ्रीज, नही देना पड़ेगा बिल का एक भी रुपया

Solar Rooftop Scheme: हम सभी लोग अपने घर में एसी,कूलर,गीजर, हीटर और फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण हर महीने घर का बिजली बिल काफी ज्यादा आता है, जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है। इससे राहत देने के लिए सरकार ने एक खास स्कीम चलाई है.इस योजना का लाभ लेकर आप अपने घरों में सरकारी सब्सिडी की सहायता से सोलर पैनल लगवा सकते हैं। सरकार ने कुछ समय पहले ही 'रूफटॉप सोलर प्रोग्राम' (Rooftop Solar Programme) को चालू किया था, जिसके तहत उपभोक्ता अपने घर पर सोलर पैनल इंस्टालेशन करवा सकते हैं।

क्या है Solar Rooftop Scheme?

सोलर रूफटॉप एक खास तरह की स्कीम है। इसकी शुरुआत भारत सरकार और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय ने मिलकर की है। इस योजना के तहत 3KW तक के सोलर रूफटॉप के पैनल को छत पर इंस्टॉल करवाने पर लाभार्थी को 40 प्रतिशत तक सरकारी सब्सिडी मिलती है।वहीं अगर व्यक्ति 3KW से 10KW तक सोलर रूफटॉप को अपनी छत पर लगवाते हैं।

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में आपको सरकार द्वारा 20 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है।इस सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में खर्च का भुगतान 5-6 साल में किया जाएगा।इस सोलर पैनल योजना के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय से संपर्क करना होगा।

Solar Rooftop Scheme: अब जमकर चलाओ कूलर,एसी और फ्रीज, नही देना पड़ेगा बिल का एक भी रुपया

कैसे करे आवेदन (Solar Rooftop Scheme)

सबसे पहले आपको Solarrooftop.gov.in पर जाना है।आपको बता दें कि बिजली कंपनियों की वेबसाइट पर उपभोक्ता संख्या डालते ही आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी। आवश्यक लोड, तस्वीर, पहचान पत्र वबिजली बिल अपलोड कर 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करते ही उनका आवेदन प्रोसेस में आ जायेगा। आगे की प्रक्रिया के लिए उनको बिजली कंपनी में सूचीबद्ध वेंडरों में से किसी एक का चयन करना होगा। फिर एजेंसी के द्वारा स्थल निरीक्षण कर सोलर प्लांट लगाने की मंजूरी दी जायेगी. पूरी प्रक्रिया को वेबसाइट पर ट्रैक किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- Ration Card: आज ही कर लें ये काम वरना आपकी एक गलती से मुफ्त का राशन हो जाएगा बंद

Tags

Share this story