Solar Room Heater: बिजली के बिल की अब ना लें टेंशन! बिंदास चलाएं सोलर रूम हीटर, जानें कीमत

 
Solar Room Heater: बिजली के बिल की अब ना लें टेंशन! बिंदास चलाएं सोलर रूम हीटर, जानें कीमत

Solar Room Heater: ठंड के दिनों में लोगों को गर्म-गर्म चीजों की जरूरत होती है. जिसमें खाना-पीना, नहाना और आराम करना शामिल है. इंसान घर के अंदर हो या ऑफिस में अगर कमरा गर्म रहता है तो ठंड का एहसास काफी कम हो जाता है. मार्केट में Grelife 1500W PTC रूम हीटर आया है जो काफी ट्रेंडिंग प्रोडक्ट है. ठंड के दिनों में ज्यादातर लोग रूम हीटर लगाते हैं लेकिन अगर ये बेहतरीन फीचर्स और कीमत में आएगा तो आपकी ठंड अच्छे से पार हो सकती है. चलिए आपको इस रूम हीटर के फीचर्स बताते हैं.

कैसा है Solar Room Heater?

Grelife 1500W PTC एक रूम हीटर है जिसे चलाने के लिए बिजली की भी जरूरत नहीं होती है. यह एक सोलर हीटर है जो बिना बिजली के चलता है. इसे चार्ज करने के लिए बिजली नहीं धूप की जरूरी है. इस हीटर की मदद से कुछ ही मिनटों में आपका कमरा पूरी तरह से गर्म हो सकता है और इसकी गर्माहट कई घंटों तक बनी रहती है.

WhatsApp Group Join Now
Solar Room Heater: बिजली के बिल की अब ना लें टेंशन! बिंदास चलाएं सोलर रूम हीटर, जानें कीमत

मल्टीपल मोड में आता है ये सोलर हीटर

ये रूम हीटर तीन मोड पर चलते हैं जो 1500w, 1000w और Eco मोड प्रकार के हैं. अगर ज्यादा ठंड है तो आप 1500W मोड से इस रूम हीटर को चला सकते हैं. ईको मोड में सोलर हीटर ज्यादा देर तक चलता है. वहीं 100W में साधारण मोड पर चलाया जाता है.

Grelife 1500W PTC रूम हीटर की एक खासियत ये है कि चलने के दौरान ये आवाज नहीं करता है. ये रूम हीटर इनडोर हीटर ट्रांसपोर्टेबल है और इसे आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं. अगर कीमत की बात करें तो अमेजन इंडिया पर इस रूम हीटर को आप 6548 रुपये में खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Portable Room Heater: सर्दी हो जाएगी छूमंतर! बहुत सस्ते में खरीदें हाई क्वालिटी रूम हीटर, जानें फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story