Solar Stove: हर महीने सिलेंडर में रसोई गैस भरवाने का झंझट ख़त्म! आ गया है सोलर स्टोव, जानें खासियत

 
Solar Stove: हर महीने सिलेंडर में रसोई गैस भरवाने का झंझट ख़त्म! आ गया है सोलर स्टोव, जानें खासियत

Solar Stove: महिलाओं को किचन में सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब अचानक गैस सिलेंडर ख़त्म हो जाता है. आज हम आपके लिए एक ऐसा सोलर स्टोव लेकर आए हैं जो कभी ख़त्म नहीं होगा. ये धूप की रौशनी से एनर्जी जनरेट करता है और स्टोव जलने लगता है. ये बहुत ही कमाल का स्टोव है.

अब आपको ज़िन्दगी भर फ्री में खाना पकाने को मिल रहा है. इससे आपको गैस सिलेंडर और बिजली दोनों से छुटकारा मिल जाएगा. आपको बस एक बार 12 हजार रुपये खर्च करने हैं और लाइफ टाइम खाना फ्री में बनेगा.

Solar Stove की क्या है खासियत

इस महंगाई के दौर में तेजी से रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में जनता को कोई न कोई विकल्प तो जरूर सोचना होगा. गैस सिलेंडर से बचने के लिए कई लोग इंडक्शन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन वो भी ज्यादा बिजली की खपत करता है. Surya Nutan सोलर स्टोव दो वैरिएंट में आता है. एक की कीमत 12 हजार रुपये है और टॉप वैरिएंट की कीमत 23 हजार रुपये है.

WhatsApp Group Join Now
Solar Stove: हर महीने सिलेंडर में रसोई गैस भरवाने का झंझट ख़त्म! आ गया है सोलर स्टोव, जानें खासियत
Solar Stove

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सूर्य नूतन नाम का सोलर स्टोव पेश किया है. ये पुराने सोलर स्टोव से बिल्कुल अलग है. पुराने जमाने में सोलर स्टोव के छत पर या फिर धूप में रखना पड़ता था. लेकिन सूर्य नूतन को किचन में फिट किया जा सकता है और यह बिल्कुल स्टोव की तरह लगता है. इसको रात में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Mini Heater: कोहरे वाली सर्दी आए तो जेब में लेकर घूमिये पॉकेट हीटर! बॉडी को रखेगा गर्म, जानें खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story