Sony Headphone: 60 घंटे के पावर बैकअप के साथ आ गया सोनी का WH-CH520 वायरलेस हेडफोन, जानें कीमत

 
Sony Headphone: 60 घंटे के पावर बैकअप के साथ आ गया सोनी का WH-CH520 वायरलेस हेडफोन, जानें कीमत

Sony Headphone: म्यूजिक के लिए हर किसी की ज़ुबां पर बस सोनी कंपनी नाम आता है. सोनी हमेशा से अपने कस्टमर्स सेटिस्फेक्शन और प्रोडक्ट क्वालिटी के लिए फेमस है. सोनी आज हर जगह एक ब्रांड है. हालही में सोनी ने एक वायरलेस हेडफोन WH-CH520 लॉन्च किया है. ये डिजिटल साउंड एनहांसमेंट इंजन (डीएसईई) से लैस है. वायरलेस हेडफोन के साथ इसमें 60 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. सोनी WH-CH520 डिजिटल साउंड एनहांसमेंट इंजन (डीएसईई) से लैस है. इसमें बेहतर कॉलिंग के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं. देर तक म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन को उसी हिसाब से डिजाइन किया गया है.

इसमें डुअल कनेक्टिविटी भी मिलती है तो आप हेडफोन को एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं. Noise कैंसलिंग के साथ 35 घंटे तक और क्विक चार्जिंग के साथ बिना न्वाइज कैंसलिंग के 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ है. इसमें 360 रियलिटी ऑडियो कंपैटिबिलिटी भी है. आप ईक्यू को कस्टमाइज भी कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Sony Headphone की क्या है कीमत

इसकी कीमत 4,490 रुपये रखी गई है. सोनी WH-CH520 भारत में सोनी रिटेल स्टोर (सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव), www.ShopatSC.com पोर्टल, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा. Sony WH-CH520 की बैटरी लाइफ शानदार है. हेडफोन को अगर आप 3 मिनट चार्ज करेंगे तो 1 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा. Sony WH-CH520 डिजिटल साउंड एनहांसमेंट इंजन (डीएसईई) से लैस है.

कितना सॉफ्ट और हल्का है ये वायरलेस हेडफोन

ऑन-ईयर हेडफोन में पैडिंग, सॉफ्ट ईयरपैड और हल्के डिजाइन के साथ एक एडजस्टेबल हेडबैंड है ताकि आप सही फिट पा सकें और लंबे समय तक आराम से रह सकें. हेडफोन्स कनेक्ट एप के साथ आपको इक्विलाइजर भी मिलता है. यह फास्ट पेयरिंग के साथ भी आता है. इसमें सटीक वॉयस पिकअप तकनीक के साथ बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन आपकी आवाज को तुरंत पकड़ लेता है.

इसे भी पढ़ें: Vivo T2 Series: 64MP कमरे के साथ Xiaomi को पछाड़ने आ गया वीवो का दमदार फोन, जानें कीमत

Tags

Share this story