Sony Headphones: थियेटर फेल कर देगा सोनी का ये हेडफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

 
Sony Headphones: थियेटर फेल कर देगा सोनी का ये हेडफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Sony Headphones: मार्केट में तमाम सस्ते हेडफोन मिल जाएंगे जिनकी क्वालिटी बहुत ही कमजोर है. ब्रांडेड हेडफोन की बात करें तो सबसे पहला नाम सोनी कंपनी का आता है. इस बार सोनी ने अपना प्रीमियम हेडफोन Sony WH-1000XM5 लांच किया है. इसकी बिक्री 8 अक्टूबर से शुरू होगी.

Sony Headphones की बाजार में है खूब डिमांड

सोनी के सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बेस्ट क्वालिटी के होते हैं. क्वालिटी से समझौता किये बगैर जो लोग बेहतरीन हेडफोन लेना चाहते हैं उनके ये प्रोडक्ट सुपर है. नए SonySony WH-1000XM5 हेडफोन का फील और क्वालिटी पहली नजार में इम्प्रेस करती है. यह हाई क्वालिटी मटिरियल से बना है. अगर आप एक प्रीमियम वायरलैस हेडफोन की तलाश में हैं तो Sony ने अपना नया WH-1000XM5 हेडफोन भारत में लॉन्च कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Sony Headphones: थियेटर फेल कर देगा सोनी का ये हेडफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Sony WH-1000XM5 हेडफोन के क्या हैं फीचर्स

इसका कर्वी और क्लीन डिजाइन काफी बेहतर है. यह हेडफोन एक प्रीमियम कॉलेप्सिबल कैरीइंग केस के साथ आता है जिसे आसान स्टोरेज के लिए डिजाइन किया है. इस हेडफोन को आप आसानी से अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. सोनी के इस हेडफोन को 35,000 रुपये तक की कीमत में उतारा गया है और इसकी बिक्री 8 अक्टूबर से शुरू होगी. आप इसे ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. आप इसे Introductory कीमत के तहत 26,990 रुपये में खरीद पायेंगे.

https://twitter.com/sony_india/status/1576414166822244352?s=20&t=UXy2Knr2DhsPtqAYliJNmw

इस हेडफोन में बटन और टच कंट्रोल मिलते हैं, इसके बाएं ईयर कप में प्लेबैक, वॉल्यूम कंट्रोल और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है जहां से इसे चार्ज किया जा सकता है. लेफ्ट साइड में NC/AMB, पावर बटन और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है. इसमें 8 माइक्रोफोन दिए हैं. इस नए हेडफोन में 30mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं जो यूनिट नॉइस कैंसिलिंग को और बढ़ाता है. इसे खरीदने के बाद आपको कोई दूसरा हेडफोन पसंद नहीं आएगा.

इसे भी पढ़ें: Benefits Of 5G Service: 5जी सर्विस से आपको क्या होंगे फायदे? इन परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

Tags

Share this story