Sony Smart TV: एलेक्सा इनबिल्ट के साथ आ गया सोनी का स्मार्ट टीवी, जानें क्या है खासियत

 
Sony Smart TV: एलेक्सा इनबिल्ट के साथ आ गया सोनी का स्मार्ट टीवी, जानें क्या है खासियत

Sony Smart TV: सोनी अपने इलेक्ट्रॉनिक आइटम की क्वालिटी के लिए जाना जाता है. इस बार सोनी ने बेहतरीन स्मार्ट टीवी पेश किया है. इसमें आपको काफी अच्छे फीचर्स मिल सकते हैं. इस Sony Google TV को एलेक्सा के माध्यम से भी कंट्रोल किया जा सकता है और यह OTT प्लेटफार्म को भी सपोर्ट करता है.

इसमें DTH चैनल के साथ-साथ प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसे कई OTT प्लेटफार्म को भी लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है. इसमें 20 वॉट का साउंड आउटपुट, 3840x2160 की रिजॉल्यूशन और 178 डिग्री का बड़ा व्यूइंग एंगल मिलता है.

Sony Smart TV की क्या है खासियत

यह सोनी LED TV भारत में कंपनी की सबसे सस्ती टीवी है. इसे 32 इंच की स्क्रीन साइज के साथ पेश किया गया है. इसमें वीडियो व ऑडियो क्वालिटी के लिए 20 वॉट का साउंड आउटपुट, 1366x768 की रिजॉल्यूशन और 178 डिग्री का बड़ा व्यूइंग एंगल मिलता है. इसकी कीमत 24,990 रुपए है.

WhatsApp Group Join Now
Sony Smart TV: एलेक्सा इनबिल्ट के साथ आ गया सोनी का स्मार्ट टीवी, जानें क्या है खासियत
Sony Smart TV

अगर आप इससे बड़ा टीवी लेना चाहते हैं तो आपके लिए 43 इंच की स्क्रीन वाला टीवी बेस्ट रहेगा. इसमें DTH चैनल के साथ-साथ प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसे कई OTT प्लेटफार्म को भी लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है. इसमें 20 वॉट का साउंड आउटपुट, 3840x2160 की रिजॉल्यूशन और 178 डिग्री का बड़ा व्यूइंग एंगल मिलता है. इसकी कीमत 42,990 रुपए है.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 3: लूट लो! बहुत सस्ते में मिल रहा सैमसंग का ये फ्लिप फोन, जानें क्या है डील

Tags

Share this story