Speed up Laptop: लैपटॉप स्लो होने पर न हों परेशान, फ़टाफ़ट कर लें ये काम, जानें कैसे घर पर रिपेयर कर सकतें हैं आप

 
Speed up Laptop: लैपटॉप स्लो होने पर न हों परेशान, फ़टाफ़ट कर लें ये काम, जानें कैसे घर पर रिपेयर कर सकतें हैं आप

Speed up Laptop: नया लैपटॉप लेने के कुछ सालों बाद जब लैपटॉप पुराने हो जाते हैं तो दिक्कत करते हैं। लैपटॉप का हैंग होना या स्लो चलना एक आम समस्या है। लैपटॉप ठीक करवाने के लिए भेजने पर करीब 500 से एक हजार तक का खर्चा आ जाता है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे लैपटॉप तेजी से चलने लगेगा।

ऐसी कौन सी सेटिंग करने से लैपटॉप की स्पीड बढ़ जाएगी

इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने के बाद तमाम पॉप अप खुलते हैं जो हमारे ब्रॉउजर में स्टोर होते रहते हैं। ब्राउज़र हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी को अपने पास सेव रखता है जैसे वेबसाइट, पॉसवर्ड, लॉगिन डेटा आदि। समय-समय पर इस डेटा को क्लीन करना चाहिए जिससे हैंग होने या स्लो होने की समस्या हल हो सके।

WhatsApp Group Join Now
Speed up Laptop: लैपटॉप स्लो होने पर न हों परेशान, फ़टाफ़ट कर लें ये काम, जानें कैसे घर पर रिपेयर कर सकतें हैं आप

अगर आप अपने लैपटॉप में नए लैपटॉप जैसी स्पीड चाहते हैं तो कुछ सेटिंग आपको करनी होंगी। अपने ब्राउजर के कैशे, कुकीज और हिस्ट्री को नियमित रूप से डिलीट करते रहे। ऐसा करने से न सिर्फ आपके पीसी का स्टोरेज साफ रहेगा बल्कि आपके लैपटॉप की परफॉर्मेंस भी तेज हो जाएगी।

ब्रॉउजर को क्लीन करने का क्या है तरीका

क्रोम हो या मोज़िला जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो आपने कुकी पॉप-अप को कुकीज स्वीकार किया होगा। कई लोग अक्सर इन संकेतों को आंख बंद करके स्वीकार कर लेते हैं और अपने अगले काम की ओर बढ़ जाते हैं। ये कुकीज़ आपके द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइटों द्वारा बनाई गई फ़ाइलें हैं। जब आप कोई नई वेबसाइट पर जाते हैं तो वेबपेज को तेजी से लोड करने में ब्राउजर की सहायता करने के लिए ब्राउजर कैश इमेज जैसे पेज के कुछ हिस्सों को याद रखता है।

आपके लैपटॉप में ब्राउज़िंग हिस्ट्री उन वेबसाइटों की लिस्ट होती है, जिन पर आप पहले कभी गए हैं। यदि आप उन्हें निजी रखना चाहते हैं, तो आप अपना हिस्ट्री क्लियर कर सकते हैं। यह आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रखने में भी आपकी मदद करेगा। Google Chrome यूजर अपने पीसी पर क्रोम खोलें और ऊपरी दाएं कोने में तीन-डॉट बटन पर क्लिक करें। फिर More Tools पर जाकर Clear Browsing Data चुनें। फिर Browsing History, Download History, Cookies, other site data और Cached Images and files को क्लियर कर दें। इसके बाद आपके लैपटॉप की स्पीड तेज हो जाएगी और कोई भी वेबसाइट पालक झपकते ही खुलने लगेगी।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp Tips: अब आपकी सीक्रेट बातों को छिपाएगा ये ऐप, आपके आलावा कोई नहीं पढ़ पाएगा चैट, जानें कौन सी ऐप देगी ये सुविधा

Tags

Share this story