Spyware Lookup tool: क्या है स्पाईवेयर? अभी जान लें इससे बचने के उपाय, वरना पड़ेगा भारी, जानें कैसे?

 
Spyware Lookup tool: क्या है स्पाईवेयर? अभी जान लें इससे बचने के उपाय, वरना पड़ेगा भारी, जानें कैसे?

Spyware Lookup tool: मोबाइल में अक्सर हम कुछ ऐसी एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेते हैं जो हैकर्स के निशाने पर होती है। उनमें से एक है स्पाईवेयर, और इन ऐप्स को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। लाखों एंड्रॉयड यूजर्स का पर्सनल डाटा स्पाईलेयर ऐप्स के जरिए लीक हो रहा है। इस तरह के ऐप्स के शिकार दुनिया के कई देश हो रहे हैं। इसमें अमेरिका, यूरोप, ब्राजिल, इंडोनेशिया और भारत जैसे देश प्रभावित हो रहे हैं। स्पाईवेयर एक ऐसा ऐप है जिसके बारे में बहुत से यूजर्स को पता नहीं होता है। अगर आपको इसके बारे में जानना है या Spyware Lookup tool की जानकारी चाहिए तो यहां हम आपको वही देंगे।

स्पाईवेयर क्या है?

स्पाईवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हैकर आपके मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के डाटा को चुरा सकते हैं। यह बिना इजाजत के आपके इलेक्ट्रिक डिवाइज पर चलता है। साथ ही ये आपकी डिवाइस की गोपनीयता को खत्म करता है। साथ ही इसके जरिए आपकी तमाम जरूरी जानकारियां हैकर्स के पास पहुंच जाती है। मगर बहुत सी कंपनियां हैं जो स्पाईवेयर के जरिए निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों की देख-रेख करते हैं। उनकी कार्यशैली की समीक्षा के लिए स्पाईवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। हैकर्स से बचने के लिए आपको Spyware Lookup tool का इस्तेमाल करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Spyware Lookup tool: क्या है स्पाईवेयर? अभी जान लें इससे बचने के उपाय, वरना पड़ेगा भारी, जानें कैसे?
credit : maxpixel

स्पाईवेयर से कैसे बचा जा सकता है?

टेकक्रंच ने स्पाईवेयर को लेकर एक खुलासा किया है। स्पाईवेयर यूजर्स के स्मार्टफोन से उनका डाटा चुराते हैं। इस डाटा में पर्सनल फोटो, सहित कई डिटेल्स होती हैं। TheTruthSpy नेटवर्क के तहत Copy9, MxSpy, iSpyoo, SecondClone, TheSpyApp, ExactSpy, GuestSpy और FoneTracker जैसे एप्स शामिल हैं। इस लिस्ट में स्मार्टफोन्स के IMEI नंबर की डिटेल शामिल होती है। कॉम्प्राइज डेटा की सहायता से टेकक्रंच ने Spyware Lookup tool तैयार किया है जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं. चलिए आपको इसका यूज कैसे होता है ये बताते हैं-
1.सबसे पहले आपको एक सेफ डिवाइस की जरूरत होगी। जिसका यूज आप अपने परिवार या फ्रैंड या कंप्यूटर इस्तेमाल में करते हैं।

  1. आपके इस डिवाइस से https://techcrunch.com/pages/thetruthspy-investigation/ पर जाएं।
  2. यहां पर जाकर आपको अपने मोबाइल का IMEI और Ads ID डालना होगा।
  3. इसके बाद अगर उसमें Ads ID बदली है तो समझ जाइए कि स्मार्टफोन में स्पाईवेयर इंस्टॉल हुआ है। ऐसे में ये टूल आपकी मदद नहीं करेगा।
  4. वहीं अगर लुकअप टूल पर मैच नजर आता है तो आपका मोबाइल लीक हुई लिस्ट में पाया जाएगा।
  5. अगर आपको Likely Match दिखता है तो इसका मतलब कि आपके IMEI और Ads ID रिकॉर्ड्स मिले तो हैं लेकिन डेटा चोरी नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Excitel Offer: अब धांसू स्पीड से चलेगा ब्रॉडबैंड इंटरनेट, एक साथ चलेंगे कई डिवाइस, जानें कितने का है प्लान?

Tags

Share this story