Storm LBS-999 Speaker: म्यूजिक के शौक़ीन लोगों के लिए जबरदस्त साउंड वाला ब्लूटूथ स्पीकर आ गया है. लैपकेयर ने स्टॉर्म एलबीएस-999 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर पेश किया है. स्पीकर ब्लैक और ऑरेंज के कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है. फुल चार्ज पर स्पीकर 10 घंटे का प्ले टाइम ऑफर करता है.
ट्रैवल के समय भी आप इसे कहीं लेकर जा सकते हैं. ये वजन में काफी हल्का है. डुअल डायाफ्राम और TWS का कॉम्बिनेशन आपको केबल या तारों के बिना स्टीरियो साउंड और म्यूजिक का आनंद देता है. कंपनी का कहना है यह बहुत छोटा है लेकिन इसकी आवाज आपका दिल जीत लेगी.
Storm LBS-999 Speaker की क्या है कीमत
इस धमाकेदार स्पीकर की कीमत 4,599 रुपये है. आप इस स्पीकर को देश भर के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. ये स्पीकर सिंगल चार्ज पर 10 घंटे चलेगा. पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर IPX5 सर्टिफाइड है इसलिए इसमें पानी और धूल ख़राब नहीं कर सकती है. ये स्पीकर हैंड्स फ्री म्यूजिक सुनने या कॉल करने के साथ आता है और डुअल डायफ्राम को सपोर्ट करता है.
ये स्पीकर इतना पोर्टेबल है जिसको आप अपने बेडरूम, किचन या अपने साथ कहीं पर भी आसानी से रख सकते हैं. दोस्तों के साथ पार्टी हो, जन्मदिन हो या फिर हो शादी और इस चीज की मांग बढ़ती ही जा रही है. म्यूजिक आज के समय में जरूरत जैसा हो गया है जिसके कारण ये तेजी से विकास कर रहा है, दुनिया भर के लोग तेजी से पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Airtel Postpaid Plan: फ्री OTT ऐप का चाहिए सब्सक्रिप्शन तो तुरंत लें एयरटेल का ये प्लान, जानें डिटेल्स