iPhone 12 पर मिल रहा है अब तक का तगड़ा डिस्काउंट, हाथ से ना जानें ऑफर तुरंत देखें डिटेल

iPhone12 : हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वो iphone खरीदे क्योंकि एक तो आईफोन सुरक्षा के नजरिए से सब पर भारी पड़ता है दूसरा आजकल आईफोन का हाथ में होना कहीं ना कहीं स्टेट्स सिंबल बन गया है. लेकिन इसका महंगा होना कहीं ना कहीं लोगों के सपनों को मार देता है.जिसकी वजह से लोग आईफोन को अपना नहीं बना पाते. लेकिन अब आपके आईफोन खरीदने का सपना साकार हो सकता है. जी हां आईफोन 14 के लॉन्च से पहले iPhone 12 की कीमत में भारी कटौती देखने को मिली है. आइए जानते हैं iPhone 12 पर मिल रही छूट और ऑफर्स के बारे में विस्तार से.
आपको बता दें कि Flipkart वेबसाइट पर आईफोन 12 पर पूरे 18 प्रतिशत की छूट के साथ बेचा जा रहा है और अच्छी बात यह है कि यह सभी छह iPhone 12 कलर ऑप्शन पर उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, वायलेट, प्रोडक्ट रेड और व्हाइट शामिल हैं.
iPhone 12

Apple iPhone 12, जिसकी कीमत 53,999 रुपये है, अब फ्लिपकार्ट पर 64GB स्टोरेज वैरिएंट सेल पर है. इस पर आपको 18 प्रतिशत का फिक्स डिस्काउंट मिल रहा है. इतना ही नहीं, सौदे को और अधिक किफायती बनाने के लिए, आप iPhone 12 पर क्लब कार्ड छूट प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, SBI मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड के साथ, आप तुरंत 10 प्रतिशत छूट प्राप्त कर सकते हैं, जबकि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्डधारक 5 प्रतिशत छूट प्राप्त कर सकते हैं.
फ्लिपकार्ट iPhone 12 पर एक्सचेंज डील के रूप में 17,000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट दे रहा है. इसका मतलब है कि आप iPhone 12 को 40,000 रुपये से कम में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं आपको ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें : WhatsApp Trick: अगर कहीं खो जाए आपका पार्टनर तो व्हाट्सएप से कैसे ट्रैक करें उसकी लाइव लोकेशन, जानें तुरंत