Surya Nutan Solar Stove: अब बार-बार सिलेंडर की झंझट से पाएं छुटकारा, पैसे बचाने के लिए घर ले आएं सोलर स्टोव; जानें खूबी

 
Surya Nutan Solar Stove: अब बार-बार सिलेंडर की झंझट से पाएं छुटकारा, पैसे बचाने के लिए घर ले आएं सोलर स्टोव; जानें खूबी

Surya Nutan Solar Stove: ज्यादातर घरों में सिलेंडर के जरिये चूल्हा जलता है. महंगाई के ज़माने में अगर आप पैसे बचाने की सोच रहे हैं तो आपको सोलर स्टोव खरीदना बहुत जरुरी है. ये ना सिर्फ आपके महंगे सिलेंडर के खर्च को बचाएगा बल्कि लाइफ टाइम सेविंग कराएगा. इसके इस्तेमाल से आपको न तो गैस की जरूरत होगी और न ही इंडक्शन की. यह सस्ता भी है, जिससे सिर्फ 12 हजार रुपये का खर्च करके आप जीवन भर फ्री में खाना बना सकते हैं. बार-बार गैस सिलेंडर खरीदना बहुत झंझट भरा और महंगा होता है.

हर महीने के खर्च से बचने के लिए ये एक रामबाण तरीका है. खाना भी बनेगा स्वादिष्ट और पैसे भी बचेंगे. सोलर स्टोव का खर्च महज 12 हजार रूपए आता है. इसे लगाने के बाद कोई पैसा आपको नहीं देना होगा. बाकी एक्स्ट्रा चीजें आपकी जरुरत के हिसाब से निर्भर करती हैं.

Surya Nutan Solar Stove की क्या है कीमत

सूर्य नूतन सोलर स्टोव के दो वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं. एक वैरिएंट 12 हजार रुपए में उपलब्ध है जबकि टॉप वैरिएंट 23 हजार रुपए में उपलब्ध है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अभी तक इस स्टोव को मार्केट में लॉन्च नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा. यह स्टोव इंडियन ऑयल गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगा.

WhatsApp Group Join Now

सोलर स्टोव की क्या है खासियत

यह स्टोव इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा बनाया गया है. पुराने सोलर स्टोव को धूप में रखना पड़ता था, लेकिन सूर्य नूतन स्टोव को किचन में फिट करके इस्तेमाल किया जा सकता है. यह नई तकनीक सूर्य नूतन सोलर स्टोव है जिससे बिना गैस या बिजली के खर्च किए, आप जीवन भर खाना बना सकते हैं.

सोलर स्टोव दो यूनिट्स से मिलकर बना है. एक यूनिट किचन में रखा जाता है जबकि दूसरा यूनिट बाहर धूप में रखा जाता है. इसका उपयोग दिन और रात दोनों में किया जा सकता है. इसे दिन में एनर्जी स्टोर करके रात में उपयोग किया जा सकता है. इस स्टोव के इस्तेमाल से आपको गैस और बिजली से जुड़ी झंझट से छुटकारा मिलेगा और आप जीवन भर फ्री में खाना बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Rapz Smartwatch: अब हेल्थ से No Compromise! फिटनेस ट्रैक के साथ स्टाइलिश लुक में पेश हुई स्मार्टवॉच, जानिये खासियत

Tags

Share this story