Cyber eshe: गूगल पर भूल कर भी ये ना करें सर्च, वरना हो सकती है जेल

 
Cyber eshe: गूगल पर भूल कर भी ये ना करें सर्च, वरना हो सकती है जेल

SybCyber eshe: आज के समय में अगर हमें कोई जानकारी चाहिए होती है तो हम टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए सबसे पहले उसे गूगल पर सर्च करते हैं.लेकिन आज हम आपको वो बताने जा रहे हैं कि जिसके बारे में आप चाह कर भी गूगल में कभी सर्च ना करें. अगर आप ने सर्च किया तो आप बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं.

हो सकती है आपको जेल

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप जो सर्च करते हैं उस पर किसी की नजर नहीं रहती तो आप गलत हैं.आपको बता दें कि आप गूगल पर जो भी सर्च करते हैं, उस पर सेफ्टी और सिक्योरिटी टीम पैनी नजर रखती है.

आज हम आपको बताते हैं कि आपको गूगल पर क्या सर्च करने से बचना चाहिए-

बम कैसे बनाएं

अगर आप जाने अंजाने में गूगल पर बम बनाने का तरीका सर्च करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इससे आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं. आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इसलिए कभी भी गूगल पर बम बनाने की विधि न खोजें.

WhatsApp Group Join Now
Cyber eshe: गूगल पर भूल कर भी ये ना करें सर्च, वरना हो सकती है जेल
credit : unsplash

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के विषय

गूगल पर अगर आप पर बच्चों के शोषण से जुड़ा कोई भी विषय सर्च करते हैं, तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. भारतीय कानून में भी इसके लिए प्रावधान है. इसके अंतर्गत POCSO एक्ट के तहत जेल की सजा हो सकती है.

गर्भपात से जुड़ा विषय

गर्भपात से जुड़ा कोई भी विषय गूगल पर सर्च करने पर आप मुसीबत में फंस सकते हैं. इससे जुड़ा विषय सर्च करने पर भी आप जेल की की हवा खा सकते हैं.

तो ये कुछ ऐसे विषय हैं जिन्हें गूगल पर सर्च करके आप अपने आप को मुसीबत में डाल सकते हैं. इसलिए ऐसे सवालों के जबाव खोजने से बचें.

ये भी देखें: Google Pay: भूल गए हैं UPI PIN तो बस इतना सा करें काम, ना हों परेशान

Tags

Share this story