comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकSymphony Touch 55: गर्मी से राहत पाने के लिए घर ले आएं पोर्टेबल एयर कूलर, मिलेगी 55 लीटर की कैपेसिटी; जानिए कीमत

Symphony Touch 55: गर्मी से राहत पाने के लिए घर ले आएं पोर्टेबल एयर कूलर, मिलेगी 55 लीटर की कैपेसिटी; जानिए कीमत

Published Date:

Symphony Touch 55: मार्च के महीने में ही गर्मी बढ़ने लगती है. ऐसे में अगर आप गर्मी से परेशान हैं तो घर पर आप एक बढ़िया पोर्टेबल एयर कूलर लगाकर सुकून पा सकते हैं. सिम्फनी टच 55 एक पर्सनल एयर कूलर है जो 55 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है. ये आपको गर्मियों में शिमला जैसी ठंडी हवा देने में काफी है. इसमें ड्यूरा पंप दिया गया है और एस्पेन पैड्स दिए गए हैं जो कमरे एक इक्वली हवा को फैलाते हैं. यह पावर सेविंग परफॉर्मेंस के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह 185 वॉट बिजली की खपत करता है.

इसमें 55 लीटर का वॉटर टैंक दिया गया है जो लंबे समय तक कूलिंग करने में काफी है. साथ ही इसमें हाई-स्पीड डबल ब्लोअर दिया गया है जो बढ़िया एयरफ्लो उपलब्ध कराता है. ऐसे में अगर आपके पास एसी का बजट नहीं है तो आप इस पोर्टेबल एयर कूलर को घर ला सकते हैं.

Symphony Touch 55 की क्या है कीमत

इसकी कीमत 13,999 रुपये है लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह 4 साइड एस्पेन पैड्स के साथ आता है. अगर आपको ये कीमत भी ज्यादा लग रही है तो आप इसे EMI पर भी घर ला सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 526 रुपये देने होंगे. इतने बढ़िया ऑफर में ये एयर कूलर एक शानदार डील होगी.

यह इन्वर्टर के साथ भी काम करता है. यह गर्मियों में आपको बिजली जाने के बाद गर्मी की परेशानी से भी बचाएगा और बिजली के बिल को आधा करने में भी मदद करेगा. यह कूलर 30 स्क्वार मीटर तक काम कर सकता है. इसमें i-Pure टेक्नोलॉजी दी गई है जो हवा से एयर पॉल्यूशन, गंदी बदबू को दूर करती है.

इसे भी पढ़ें: Fire Boltt Smartwatch: आवाज से कंट्रोल होने वाली स्पेशल स्मार्टवॉच ने बाजार में दी दस्तक, जानें फीचर्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Motorola Edge 30: 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

Motorola Edge 30: मोटोरोला अपने स्मार्टफोन में बढ़िया डिस्काउंट...

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...