Tata Company लॉन्च करेगी अपना आईफोन? जानें क्या है कंपनी का लंबा प्लान

 
Tata Company लॉन्च करेगी अपना आईफोन? जानें क्या है कंपनी का लंबा प्लान

Tata Company भारत की बड़ी कंपनी है जो अब कर्नाटक में आईफोन मैन्युफैक्टरिंग फैसिलिटी खरीदने की तैयारी में है. एप्पल आईफोन निर्माता से टाटा कंपनी (Tata Company) बातचीत कर रही है और जल्द ही टाटा ग्रुप भारत में आईफोन लाएगा.

इसका बड़ा फायदा ये होगा कि आईफोन की कीमत में भारी गिरावट होगी. खबर ये है कि भारत में अगर टाटा का निर्माण होने लगा तो इसकी कीमत एंड्रायड वाली ही रहेगी. चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

Tata Company बनाएगी आईफोन

खबर है कि टाटा कर्नाटक ने आईफोन के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को खरीदने का विचार बनाया है. एप्पल से कंपनी की डल फिलहाल चल रही है जिसमें तकरीबन 5000 करोड़ रुपये की लागत लगेगी. ये कोई छोटा सौदा नहीं होगा और इसमें कई कंपनियां इनवेस्ट करने को तैयार हो सकती हैं.

WhatsApp Group Join Now
Tata Company लॉन्च करेगी अपना आईफोन? जानें क्या है कंपनी का लंबा प्लान
Tata iPhone

रिपोर्ट्स के अनुसार, Wistron की ये फैसिलिटी कर्नाटक में है जिसमें आईफोन एसई, आईफोन 12 और आईफोन 13 का प्रोडक्शन किया जाता है. अब Tata Company अपना आईफोन बनाकर भारत में मार्केट जमाएगी. अगर सबकुछ ठीक रहा तो टाटा इसका निर्माण जल्द ही शुरु कर सकती है.

जानकारी के मुताबिक, टाटा अगर एप्पल से बातचीत में सफल रही तो आईफोन के तीन मॉडल्स को बनाएगी. इसकी कीमत 30 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक हो सकती है. हालांकि इन मॉडल्स पर डिस्काउंट मिलेगा या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि ये डील सफल रही तो आईफोन के महंगे मॉडल्स ग्राहकों को काफी कम रकम चुकानी पड़ेगी और ये भारत में काफी फैल सकता है.

इसे भी पढ़ें: Gaming Phone: हैवी गेम खेलना चाहते हैं तो आज ही ले आइये Asus का ये फोन, जानें इसके सपोर्टिव फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story