{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Tech Tips: बेवजह स्पैम मैसेज से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स, जानिए तरीका

 

Tech Tips: अक्सर आप अपने मेल में देखते होंगे कि बेवजह मेल आ रही हैं जिनका आपसे कोई लेना-देना नहीं है. कई बार सैकड़ों की तादाद में स्पैम इकठ्ठा हो जाती है जिसकी वजह से मेल आईडी दिक्कत करने लगती है. कुछ में वायरस भी होते हैं जो हमारे सिस्टम को ख़राब कर सकते हैं. आज हम कुछ ऐसी टिप्स देते हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगी. हम सभी फोन्स का इस्तेमाल करते ही हैं और उस पर आने वाले प्रमोशनल मैसेजेज से भी परेशान रहते हैं. कई बार तो ये इतना परेशान कर देते हैं कि इरीटेशन होने लगती है.

इन मैसेजेज में फ्री गिर्ट, बिना चार्ज के कार्ड देना आदि जैसी चीजें शामिल होती हैं. हर मैसेज तो नहीं लेकिन ज्यादातर मैसेजे बेकार के ही होते हैं और ये यूजर्स को झांसा देते हैं. इस तरह के स्पाम पर्सनल जानकारी और पैसा चुराते हैं. कुछ टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करके आप परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.

credit - pixabay

Tech Tips में जानिए स्पैम से बचने का तरीका

स्मार्टफोन में अगर स्पैम आती है तो सबसे पहले आपको मैसेजिंग एप्लिकेशन में जाना होगा. फिर उस टेक्स्ट मैसेज को खोलना होगा जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं. फिर आपको मैसेज के नाम पर सबसे ऊपर टैप करना होगा. कई एंड्रॉइड फोन्स में टॉप राइट कॉर्नर में 3 डॉट्स आइकन दिया गया होता है ऐसे में आपको उस पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको ब्लॉक नंबर पर टैप करना होगा. फिर आपको एक पॉप-अप दिया जाएगा. इसमें OK पर टैप कर दें. इस तरह अब आपको स्पैम आना बंद हो जाएंगे.

अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आप अपने आईफोन पर स्पैम टेक्स्ट को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपके पास स्पैमर को ब्लॉक करने का विकल्प है. सबसे पहले आपको टेक्स्ट मैसेज चैट थ्रेड खोलना होगा और भेजने वाले के नाम पर टैप करना होगा. अब, टेक्स्ट स्क्रीन के टॉप पर info आइकन चुनें. फिर पेज के नीचे जाएं और Block This Caller को चुनें. यह रेड कलर में हाइलाइट किया जाएगा. फिर एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको Block Contact पर टैप करना होगा.

इसे भी पढ़ें: Clap to find App: कमरे में खो गया हो फोन तो बजाइये सिटी या ताली! ऐसे ये ऐप करेगी आपकी मदद, जानिए तरीका