Teclast Tablet: टेक्नोलॉजी की दुनिया में आ गया सबसे सस्ता टैबलेट, जानिए कीमत

 
Teclast Tablet: टेक्नोलॉजी की दुनिया में आ गया सबसे सस्ता टैबलेट, जानिए कीमत

Teclast Tablet: अगर आप सस्ता और टिकाऊ टैबलेट सर्च कर रहे हैं तो आपकी खोज यहां आकर समाप्त होती है। Teclast कंपनी इस मामले में सबसे अव्वल है। Teclast कंपनी को किफायती टैबलेट और लैपटॉप बनाने के लिए मार्केट में जाना जाता है। चीन की इस कंपनी को सस्ते टैबलेट और लैपटॉप बनाने में महारत हासिल है। अपनी इसी पहचान को बरकरार रखने के उद्देश्य से Teclast ने बेहतरीन एंट्री लेवल टैबलेट लॉन्च किया है जो बेहद किफायती भी है। इस टैबलेट को Teclast P26T के नाम से जाना जाता है।

यह टैबलेट दमदार फीचर्स के साथ आता है। एक मध्यम वर्गीय यूजर की सारी जरूरतों को पूरा करता दिखता है ये टैबलेट। यह टेबलेट बाजार में मौजूद अधिकांश स्मार्टफोन्स से सस्ता भी है।

Teclast Tablet के क्या हैं फ़ीचर्स

P26T एक बजट टैबलेट है जिसमें 10.1 इंच बड़ा का डिस्प्ले दिया गया है। LCD पैनल की बात की जाए तो 1280 x 800 पिक्सल डिस्प्ले पैनल है। यह 4 GB RAM के साथ जोड़े गए ऑलविनर A523 SOC पर कार्य करता है। इस चिप में एक octa core CPU है जिसमें ARM Cortex-A55 1.8 GHz का प्रोसेसर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

टैबलेट डुअल-बैंड Wifi और ब्लूटूथ 5.2 वर्जन के साथ आता है। रीयर पैनल में dual कैमरा सिस्टम है। सेटअप में 5MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर इंस्टॉल किया गया है।

Teclast P26T Tablet की कीमत

टैबलेट Android 13 को सपोर्ट करता है। यह 4GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। इस टैबलेट की पावर सप्लाई को 5000 mAh की बैटरी पूरा करती है। कीमत की बात करें तो चीन में इसकी कीमत ¥499 (करीब ₹5000) है। इस कीमत पर मिलने वाला यह दुनिया का सबसे सस्ता टेबलेट हो सकता है। Teclast कंपनी ने इस टेबलेट को मध्यम वर्गीय यूजर्स को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है।

इसे भी पढ़ें: OPPO Reno 8T: 108MP कैमरे क्वालिटी वाले स्मार्टफोन पर 27,750 रुपए का भारी डिस्काउंट, जानें ऑफर

Tags

Share this story