{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Tecno Phantom: फोल्डेबल फोन की रेस में टेक्नो ने मारी एंट्री, MWC 2023 में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

 

Tecno Phantom: बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में टेक्नो ने फोल्डेबल फैंटम वी लॉन्च कर दिया है. टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 5जी स्मार्टफोन को भारत में दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें LTPO एमोलेड पैनल पर बनी 7.65 इंच की मेन स्क्रीन दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 2296 x 2000 पिक्सल 2K+ है. फोन की बाहरी ओर 6.42 इंच का 1080 x 2550 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाला फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. फोन को फोल्ड करने के बाद बाहरी स्क्रीन पर 32MP फ्रंट सेंसर दिया गया है. वहीं फोन को खोलने को बाद 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है.

Tecno Phantom

फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP पोर्टरेट टेली फोटो लेंस और 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल हैं. पावर बैकअप के लिए फोन में 45W फास्ट चार्जिंग टेकनीक के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Tecno Phantom

Tecno Phantom की क्या है कीमत

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 5जी स्मार्टफोन को भारत में दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. भारत में इसके 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 89,999 रुपए और 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 99,999 रुपए रखी गई है. यह फोन इस तिमाही में भारत में अवेलेबल हो जाएगा. कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ग्लोनास, USB टाइप-सी और NFC शामिल हैं.

Tecno Phantom

फोन में 4 नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली G710 GPU मिलता है. एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यह फोन हाईओएस फोल्ड वर्जन पर काम करता है.

इसे भी पढ़ें: Realme GT3 Launch: 240W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ रियलमी जीटी3 फोन, जानिए फीचर्स