हंगामा मचाने आ रहा है Tecno Phantom X2, 64MP के साथ आएगा ये 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

 
हंगामा मचाने आ रहा है Tecno Phantom X2, 64MP के साथ आएगा ये 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Tecno Phantom X2: टेक्नो जल्द ही अपना ब्रांड न्यू 5G स्मार्टफोन लांच करने वाली है. इसमें आपको वो सारे फीचर्स मिलेंगे जिसकी आपको जरुरत है. टेक्नो Phantom X2 का भारत लॉन्च कन्फर्म हो गया है. कंपनी ने सीरीज के ऑफिशिअल लॉन्च की पुष्टि कर दी है.

टेक्नो Phantom X2 के साथ कंपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ला रही है जिसमें 6.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज जैसे स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगे. कम बजट में बढ़िया फोन देने वाली टेक्नो बहुत जल्द टॉप कंपनियों में से एक होगी. आइये जानते हैं इसके फीचर्स.

Tecno Phantom X2 के क्या हैं फीचर्स

टेक्नो Phantom X2 में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा जो कि डबल कर्व्ड डिस्प्ले है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर है. यह 5G प्रोसेसर है और 4nm प्रोसेसिंग पर बना है. इसमें 64MP का मेन कैमरा है. इसके लिए कंपनी ने RGBW (G+P) शब्द का इस्तेमाल किया है.

WhatsApp Group Join Now
हंगामा मचाने आ रहा है Tecno Phantom X2, 64MP के साथ आएगा ये 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Tecno Phantom X2

यह अल्ट्रा क्लियर नाइट कैमरा के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है. फोन के रियर में कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन भी पता लगता है जो कि काफी आकर्षक है. इसमें ट्रिपल कैमरा दिखाई दे रहा है जिसके साथ में एलईडी फ्लैश भी है. ऑफिशिअल पेज पर फोन के लिए प्री-बुक डेट 2 जनवरी बताई गई है जबकि इसकी सेल 9 जनवरी से शुरू होने की बात कही गई है.

इस दमदार स्मार्टफोन की क्या है कीमत

फोन को सऊदी अरब में SAR 2,700 (लगभग 59,350 रुपये) में लॉन्च किया गया है. फोन में 5,160mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. टेक्नो Phantom X2 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है जिसकी खास बात ये है कि इसमें कम दाम में फ्लैगशिप लेवल के फोन देखने को मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें: High LED Bulb: आम बल्ब से तेज रोशनी देगा ये एलईडी! पावर बैंक से ले मिलेगी एनर्जी, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story