Tecno Phantom X2: सबकी छुट्टी करने आ रहा है फैंटम एक्स2 5G स्मार्टफोन, जानें कमाल के फीचर्स

 
Tecno Phantom X2: सबकी छुट्टी करने आ रहा है फैंटम एक्स2 5G स्मार्टफोन, जानें कमाल के फीचर्स

Tecno Phantom X2: टेक्नो कंपनी कम रेट में बढ़िया स्मार्टफोन देने वाली कंपनी बन गई है. हालही में कंपनी ने दो मॉडल पेश किए हैं. इसमें टेक्नो Phantom X2 और टेक्नो Phantom X2 Pro हैं. दोनों डिवाइस के बीच केवल कैमरे का अंतर है. कंपनी इन स्मार्टफोन्स को MediaTek के नए Dimensity 9000 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा है.

भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की मार्केट बहुत बड़ी है. ऐसे में टेक्नो कंपनी ने अपना मार्केट बनाने के लिए कम पैसे में बढ़िया फोन निकालने का प्लान किया है. इसी श्रृंखला में टेक्नो फैंटम X2 काफी अच्छा 5G स्मार्टफोन है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स.

Tecno Phantom X2 के क्या हैं फीचर्स

दोनों फोन्स में लगभग एक जैसे ही स्पेसिफिकिशंस हैं. ये डिवाइस ब्रांड के पहले ट्रू प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं. इस सीरीज का डिजाईन काफी यूनीक है. कंपनी ने वैनिला वेरिएंट से अलग करने के लिए प्रो मॉडल में इसके एक कैमरे के चारों ओर एक रंगीन रिंग दी है. फोन में 5,160mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

WhatsApp Group Join Now
Tecno Phantom X2: सबकी छुट्टी करने आ रहा है फैंटम एक्स2 5G स्मार्टफोन, जानें कमाल के फीचर्स
tecno

फोन के सेंटर में एक पंच-होल दिया गया है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है. SoC को वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम, LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इन डिवाइस में FHD+ रेजोलूशन के साथ 6.8-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

फ्लैगशिप स्मार्टफोन का कैसा है कैमरा

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का सैमसंग JN1 पोट्रेट कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GNV कैमरा और 13MP सैमसंग 3L6 अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. इसमें मैक्रो विजन का सपोर्ट भी मिलता है. तीनों कैमरे ऑटो फोकस को सपोर्ट करते हैं.

इस धांसू स्मार्टफोन की क्या है कीमत

कंपनी ने टेक्नो Phantom X2 Pro 5G के 8GB+256GB वेरियंट को 932 अमेरिकी डॉलर (करीब 76,800 रुपये) कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसी स्टोरेज के साथ टेक्नो Phantom X2 5G को 719 अमेरिकी डॉलर (करीब 59,200 रुपये) में खरीदा जा सकता है. इस सीरीज को सबसे पहले सऊदी अरब में लॉन्च किया गया. इस महीने के आखिरी तक भारत में आ सकता है.

इसे भी पढ़ें: Vivo X90 Series: प्रीमियम सेगमेंट के 5G फोन ला रही है वीवो, लॉन्चिंग से पहले बाजार में इसकी चर्चा, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story