गजब...फोटो लेने से पहले बाहर आ जाता है कैमरे का लैंस! जानें स्मार्टफोन का नाम और फीचर्स

 
गजब...फोटो लेने से पहले बाहर आ जाता है कैमरे का लैंस! जानें स्मार्टफोन का नाम और फीचर्स

अगर आप सच में कोई अच्छा सा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए ही है, क्योंकि बाजार में इन दिनों टेक्नो का फोन ऐसा बवाल मचा रहा है जिसे फीचर्स देख उस पर ग्लैड हुए जा रहे हैं. इस फोन में फोटो क्लिक होने से पहले ही डीएसएलआर की तरह कैमरा एकदम बाहर की तरह निकल आता है जिसके बाद फोटो क्लिक होती है, तो चलिए जानते हैं कि इस फोन की कीमत...

इस सीरीज के लिए थीम रखी गई थी- Beyond The Extraordinary जो काफी अच्छी है. इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और 9 जनवरी 2023 से बिक्री शुरू होगी. इसमें 4nm MediaTek Dimensity 9000 5G चिपसेट है. इसकी कीमत करीब 39,999 रुपए हो सकती है. आइये जानते हैं इसमें कौन से फीचर्स दिए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Tecno Smartphone में कौन से हैं फीचर्स

फैंटम सीरीज के नए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर है, जो 4एनएम प्रोसेस पर आधारित है. फैंटम एक्स2 में 6.8 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है. डिस्प्ले पैनल में एक पंच-होल नॉच है. साथ ही डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है.

स्मार्टफोन में 5160mAh बैटरी है और ये 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ये दो कलर ऑप्शन- मूनलाइट सिल्वर और स्टारडस्ट ग्रे में आता है. इसमें 4nm MediaTek Dimensity 9000 5G चिपसेट है. स्मार्टफोन में 8 जीबी एलपीडीडीआर5 RAM और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित HiOS 12 के साथ प्री-लोडेड आता है.

प्रीमियम फोन में दिया है अल्टीमेट कैमरा

इसमें ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 64MP का में कैमरा शामिल है. यह 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP सेंसर के साथ मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा और डुअल-एलईडी फ्लैश सेटअप है.

ये भी पढ़ें: 240W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है रियलमी 5G फोन, जानें फीचर्स

Tags

Share this story