TECNO POVA 5G पर मिल सकती है 13 हजार तक की भारी छूट, तुरंत जानें इसके धांसू फीचर्स

 
TECNO POVA 5G पर मिल सकती है 13 हजार तक की भारी छूट, तुरंत जानें इसके धांसू फीचर्स

TECNO POVA 5G: मार्केट में हर दिन कोई ना कोई स्मार्टफोन लॉन्च होता है. इससे खरीदार कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें कौन सा मोबाइल खरीदना चाहिए. बेहतरीन स्मार्टफोन में टेक्नो पोवा 5G फरवरी, 2022 में लॉन्च हुआ था. कंपनी का ये मोबाइल कई एडवांस फीचर्स के साथ बनाया गया है. हैंडसेट में हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ इसमें धांसू कैमरा सेटअप भी लगाया गया है.

भारत में 5जी सर्विस शुरू हो गई है और इस मोबाइल में आप 5जी का आनंद उठा सकते हैं. चलिए आपको इसकी कीमत और डिस्काउंट के बारे में बताते हैं.

कैसा है TECNO POVA 5G?

अमेजन पर टेक्नो POVA 5G की कीमत 28,999 रुपये लिस्टेड है. यह एक मात्र ऐसा फोन है जिसमें 8GB+128GB मॉडल में बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें दिलचस्प बात ये है कि आप इस मोबाइल को भारी छूट में 13 हजार 400 रुपये कम करवा सकते हैं तो आपको ये मोबाइल 15, 599 रुपये का मिलेगा. इस मोबाइल पर आपको फ्लैट छूट मिल रही है लेकिन इसकी कीमत और भी कम करवा सकते हैं. 13 हजार 300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी इस मोबाइल पर मिल रहा है.

WhatsApp Group Join Now
TECNO POVA 5G पर मिल सकती है 13 हजार तक की भारी छूट, तुरंत जानें इसके धांसू फीचर्स

इसका मतलब ये है कि TECNO POVA 5G स्मार्टफोन को आप स्मार्ट तरीके से खरीदते हुए मात्र 2199 रुपये में खरीद सकते हैं.फोन पर बैंक ऑफर्स और कैशबैक ऑफर भी है इससे आपके इस स्मार्टफोन की कीमत और कम करवा सकते हैं. बस याद रहे कि ये ऑफर सिर्फ अमेजन पर ही मिलेगा.

लेटेस्ट सेंसर के साथ आता है ये फोन

TECNO POVA 5G में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए टॉप सेंसर, पंच होल, कट आउट, स्लिम बेजेल्स और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर इंस्टॉल्ड मिलेगा. ये स्मार्टफोन 6.9 इंच की फुल एचडी के साथ आता है जिसमें IPS एलईडी लगी है. इसमें 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्स टच सैंपलिंग रेट भी मिलेगा. इस मोबाइल में 3 कैमरे हैं जिसकी क्वालिटी कमाल की है.

इसे भी पढ़ें: Amazfit Band 7 की कीमत के साथ रिवील हुए धांसू फीचर्स, जानें कब शुरू होगी सेल

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story