comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकTecno Spark 10 5G जल्द होगा मार्केट में लांच, जानें फीचर्स और कीमत सहित पूरी डिटेल

Tecno Spark 10 5G जल्द होगा मार्केट में लांच, जानें फीचर्स और कीमत सहित पूरी डिटेल

Published Date:

Tecno Spark 10 5G: Tecno अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को Spark 10 को जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर सकती है। कंपनी ने सीरीज की घोषणा हाल ही में की है। इसी सीरीज के एक मॉडल को Spark 10 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा जिसके बारे में एक लीक सामने आया है। इसमें फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है। लीक के मुताबिक फोन में वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिल सकती है। इसमें डुअल कैमरा देखा जा सकता है और ग्लास बैक पैनल भी देखा जा सकता है। 

Tecno Spark 10 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

Tecno Spark 10 5G के शेयर किए लाइव शॉट्स में इसके रियर में ग्लास बैक पैनल देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले हो सकता है। इसमें फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, रियर में यह 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ आ सकता है। जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश भी देखा जा सकता है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में MediaTek चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह डिवाइस 8 जीबी रैम समेत 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन में 5000एमएएच बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग हो सकने की बात भी कही गई है। अन्य फीचर्स में यह NFC और 3.5mm हेडफोन जैक कनेक्टिविटी के साथ भी आ सकता है। पब्लिकेशन ने इसका लॉन्च इसी महीने के लिए बताया है और इसकी कीमत 13 हजार रुपये होने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें: Bajaj Fan Heaters: अब चुटकियों में क्विक हीटिंग फीचर से गर्म हो जाएगा आपका रूम, जानें कीमत

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...