Tecno Spark 10 Pro: 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन 23 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

 
Tecno Spark 10 Pro: 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन 23 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

Tecno Spark 10 Pro: स्मार्टफोन के साथ अगर आप ज्यादा रैम और हाई क्वालिटी कैमरा चाहते हैं तो ये अपकमिंग स्मार्टफोन आपके लिए है. इसमें तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा. भारतीय बाजार में ये स्मार्टफोन 23 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है. फोन में 16 जीबी तक की रैम मिलेगी जिसमें वर्चुअल रैम भी शामिल होगा. कैमरे के साथ एआई का भी सपोर्ट होगा. रियर कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट मिलेगी. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. ये स्मार्टफोन पहली बार मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2023 में पेश किया गया था.

इसको मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये फोन सीरीज के तहत पहले स्पार्क 10 5G, स्पार्क 10 C और स्पार्क 10 जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. फोन आपको स्टेरी ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा. फोन में 16 जीबी तक की रैम मिलेगी जिसमें वर्चुअल रैम भी शामिल होगा.

WhatsApp Group Join Now

Tecno Spark 10 Pro की क्या है कीमत

इसकी कीमत 15,000 रुपये के करीब होगी. फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. डिस्प्ले की स्टाइल पंचहोल होगी. Tecno Spark 10 Pro में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा. इसको कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है. इसको 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा.

कनेक्टिविटी के लिए Tecno Spark 10 Pro में Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, FM रेडियो, NFC और OTG का सपोर्ट मिलेगा. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित HiOS 12.6 मिलेगा. कैमरे के साथ एआई का भी सपोर्ट होगा. रियर कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट मिलेगी. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: iQOO Z7 5G: ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर वाले स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, जानें खासियत

Tags

Share this story