नए साल पर Telegram ने अपने यूजर्स को दिया गिफ्ट! उतारे कई सारे गजब के फीचर्स, जानें क्या बदला

 
नए साल पर Telegram ने अपने यूजर्स को दिया गिफ्ट! उतारे कई सारे गजब के फीचर्स, जानें क्या बदला

Telegram New Features: वाट्सएप की तरह ही टेलीग्राम भी अपने यूजर्स के लिए अपने फीचर्स में अपडेट लेकर आता रहता है, लेकिन इस बार टेलीग्राम ने नए साल पर एक साथ कई सारे गजब के फीचर्स पेश कर दिए हैं, जिसे यूज करने के बाद यूजर्स उनके फैन हो जाएंगे, तो चलिए जानते हैं कि इस बार कंपनी अपने ग्राहकों को नए साल का क्या गिफ्ट दिया है...

Telegram ने अपने खास फीचर्स में स्पॉइलर फॉर्मेटिंग (Spoiler Formatting) जोड़ा है जिससे यूजर्स फोटो और वीडियो में से टेक्स्ट हटा सकते हैं. साथ ही यूजर्स अब फोटो और वीडियो को जबरदस्त तरीके से अलग-अलग प्रकार से एडिट भी कर सकते हैं. हालांकि ऐसा करने के लिए यूजर्स को अटैचमेंट मेनू पर जाना होगा फिर एक या ज्यादा आइटम चुनें, और फिर मेनू पर टैप कर ‘Hide with Spoiler’ को चुनना होगा.

WhatsApp Group Join Now

ये आए हैं नए फीचर्स

1. टेलीग्राम के नए फीचर में जीरो स्टोरेज यूसेज है, जिसका मतलब है कि अपने फोन की स्टोरेज से मीडिया और डॉक्यूमेंट्स डिलीट कर सकते हैं. 

2. टेलीग्राम की अपडेट से यूजर्स कुछ चुनिंदा चैट को छोड़कर प्राइवेट चैट, ग्रुप और चैनल में कैशे मीडिया के लिए अलग-अलग ऑटो-रिमूव सेटिंग्स जोड़ सकेंगे. 

3. टेलीग्राम के मीडिया एडिटर में अब यूजर्स ब्लर टूल के जरिए सेंसिटिव डेटा या फोटोबॉम्बर को ठीक कर सकते हैं.

4. यूजर्स को रंग चुनने के लिए कंपनी ने आईड्रॉपर टूल सहित 5 जबरदस्त तरीके दिए हैं.

5. अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर सबको नहीं दिखे तो आप एक पब्लिक पिक्चर भी चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: WhatsApp वेब से लैपटॉप में आराम से करें वीडियो काल, जानें क्या है सॉलिड तरीका

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story