आ गई डेट! iQOO 11 Series के स्मार्टफोन इस दिन होंगे लांच, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

 
आ गई डेट! iQOO 11 Series के स्मार्टफोन इस दिन होंगे लांच, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

चीन की कंपनी iQOO ने अपने 11 सीरीज के स्मार्टफोन के लांच होने की डेट को चल रहा सस्पेंस अब क्लीयर कर दिया है. चीन ने अपनी इस सीरीज में 2 स्मार्टफोन शामिल कर रखे हैं, जिसमें QOO 11 और QOO 11 Pro है. वहीं अब कंपनी ने अपनी इस सीरीज के फोन को लांच करने की घोषणा कर दी है जिसमें उसने बताया है कि 8 दिसंबर को दोनों फोन मैदान में उतार दिए जाएंगे. कंपनी इस नई सीरीज को चीन और इंडोनेशिया में लांच करेगी.

QOO 11 Features

iQOO 11 सीरीज के फोन में Samsung की E6 AMOLED स्क्रीन मिल सकती है, जिसका रेजलूशन 2K हो सकता है. साथ ही फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी आपको दिया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा या फिर Sony IMX8 सीरीज का कैमरा लगा मिल सकता है. जबकि iQOO 11 और iQOO 11 Pro दोनों फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगा हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा डिज़ाइन की बात करें तो इस फोन में कर्व्ड ऐज के साथ फ्रंट में पंच-होल डिज़ाइन में फ्रंट कैमरा मिल सकता है. जबकि अन्य फीचर्स में फास्ट चार्जिंग, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, wi-fi और ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स भी ग्राहकों को मिल सकते हैं.

iQOO 11 Pro Features

iQOO 11 Pro फोन की डिस्प्ले 6.78 इंच की हो सकती है, जिसका रेजलूशन 2K हो सकता है. कैमरे की बात करें तो iQOO 11 pro सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा मिल सकता है. कंपनी इस फोन में Sony IMX8 सीरीज का कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा 50 MP का दूसरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 13 MP का तीसरा कैमरा मिल सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: अब पानी में भी खिचेंगी खटाखट फोटो, मोटोरोला ला रहा ऐसा झपीट फीचर्स वाला स्मार्टफोन

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story