महीनों तक चलने पर भी नहीं जमेगी आपके पंखे पर धूल, ये ceiling fan देते हैं आपको शानदार क्वलीटी के ब्लेड्स

 
महीनों तक चलने पर भी नहीं जमेगी आपके पंखे पर धूल, ये ceiling fan देते हैं आपको शानदार क्वलीटी के ब्लेड्स

गर्मी में आपके घर का ceiling fan दिन भर चलते हुए उस पर धूल जम जाती है. इसके साथ ही कई फैन तो बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ceiling fan के बारे में जो जल्दी गंदे नहीं होते हैं. इसके साथ ही इन पंखों पर महीनों तक चलने के बावजूद भी धूल नहीं जमा होती है. दरहसल कई कंपनीयां अपने शानदार सीलिंग फैन बेचने के लिए कई दावे करती हैं. लेकिन उन पर वो कितना अमल करती है. ये प्रोड्क्ट खरीदने के बाद पता चल ही जाता है.

ये है इन ceiling fan की खासियत

यह मैट ब्‍लैक कलर का ceiling fans stylish designs में मिल रहा है. यह 1200 मिलीमीटर की साइज वाली ब्लेड के साथ है. इस फैन के साथ में रिमोट कंट्रोल भी है. यह नॉर्मल सीलिंग फैन के मुकाबले 65% तक बिजली की खपत करता है. इस फैन से आपके रूम को शानदार लुक मिलेगा. यह सीलिंग फैन 390 RPM की हाई स्‍पीड के साथ मिल रहा है. ब्राउन कलर का यह फैन 5 स्‍टार की एनर्जी रेटिंग वाला है. ये बहुत ही प्रीमियम क्वालिटी वाला पंखा है. इस पंखे को आप रूम, लिविंग रूम, ऑफिस कहीं पर भी लगाकर शानदार लुक पा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
महीनों तक चलने पर भी नहीं जमेगी आपके पंखे पर धूल, ये ceiling fan देते हैं आपको शानदार क्वलीटी के ब्लेड्स
Image Credit- Havells

इन पंखों में मोटर के साथ में डबल बॉल बेयरिंग दिया हुआ है. जिससे यह फैन स्मूथ चलता है और शोर भी कम करता है. यह 370 RPM स्‍पीड के साथ मिल रहा है. य‍ह फैन 1200mm स्वीप के साथ मिल रहा है. साथ ही इसमें 73W का सपोर्ट दिया गया है. यह 380RPM की स्पीड वाले हाई क्वालिटी मोटर के साथ है. इसे आसानी से साफ किया जा सकता है. इस फैन में 240 CM की एयर स्वीप कैपेसिटी दी गई है. यह लो वोल्टेज में अच्छी परफॉर्मेंस देता है.

यह भी देखें: आप भी AC के बिल से हैं परेशान तो अभी अपनाएं ये टिप्स, फिर आप भी पूरे दिन चला सकेंगे अपना एसी

Tags

Share this story