comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
Homeटेकआ गया है दुनिया का पहला ऐसा Smartphone, जो Google के बिना ही करेगा एंड्रॉयड पर काम, जानें धांसू डिटेल

आ गया है दुनिया का पहला ऐसा Smartphone, जो Google के बिना ही करेगा एंड्रॉयड पर काम, जानें धांसू डिटेल

Published Date:

Murena One ने दुनिया का पहला एंड्रॉइड पर बेस्ड प्राइवेसी-फर्स्ट फोन लेकर आई है. जो कि Google की बिना साझेदारी के तैयार किया गया है. यह नया स्मार्टफोन सामान्य स्पेसिफिकेशंस जैसे कि IPS फुल-एचडी+ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और ऑक्टा कोर MediaTek SoC से लैस है. मगर इन चीजों की सॉफ्टवेयर साइड है जो Murena One को मार्केट को अलग बना रहा है. स्मार्टफोन एक ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम चलता है जिसे /e/OS कहा जाता है जिसे “डीगूगल” एंड्रॉयड कहा जाता है.

कीमत

अगर कीमत की बात करें तो Murena One की यूएस में कीमत $369 है यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 28,600 रुपये है. ये फोन जून से यूएस, यूके, कनाडा, यूरोप और स्विट्जरलैंड में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. कंपनी के अनुसार कि यह फोन बिक्री के लिए Murena.com वेबसाइट से उपलब्ध होगा.

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Murena One फोन /e/OS V1 पर काम करात है जो कि एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) पर बेस्ड है। इसमें प्राइवेसी अनुभव प्रदान करने के लिए Google ऐप्स या सर्विस शामिल नही हैं. हालांकि फोन में एक ऐप लाउंज है, यूजर्स जहां से नई एंड्रॉयड ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। ऐप स्टोर पर्सनल डाटा एकत्र करने के तरीके के आधार पर ऐप्स को 0-10 के बीच रेट करने के लिए एक प्राइवेसी स्कोर रखता है.

जैसा कि Murena One में गूगल सर्विस नहीं है तो ऐसे में ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल अकाउंट में साइन इन करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, कंपनी ने Murena क्लाउड प्रदान किया है जिसमें एक ऐड फ्री सर्च इंजन, एक ईमेल प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन सिक्योर स्टोरेज, डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट और कैलेंडर समेत अन्य ऑनलाइन टूल का एक्सेस शामिल है। क्लाउड 1GB फ्री स्टोरेज के साथ भी आता है.

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.53 इंच की फुल HD+ आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2242 पिक्सल, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 395ppi पिक्सल डेंसिटी है। प्रोसेसर के लिए यह फोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio P60 SoC से लैस है. स्टोरेज के लिए 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है. कैमरा के लिए इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. वहीं इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये खबर आपको अच्छी लगे तो शेयर करें.

ये भी पढ़ें : सावधान : जोकर वायरस के आतंक से घबराया Google, डिलीट किए ये 50 ऐप्स, चेक कर लें कहीं आपने भी तो नहीं किया डाउनलोड

Dushyant Kumar
Dushyant Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
दुष्यंत कुमार The Vocal News में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. दुष्यंत को राजनीति और बिजनेस पर लिखना अच्छा लगता है. इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...