BSNL के 1 महीने वाले ये प्लान खूब मचा रहे हैं धमाल,मात्र 16 रुपए से हैं शुरू

 
BSNL के 1 महीने वाले ये प्लान खूब मचा रहे हैं धमाल,मात्र 16 रुपए से हैं शुरू

BSNL Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार प्लान को लेकर आती रहती है. कीमत के मामले में भी ने बीएसएनएल ने सभी प्राइवेट नेटवर्क के छक्के छुड़ा रखे हैं.
आप अगर बीएसएनएल यूजर हैं तो आपको बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में 30 दिन ( BSNL 30 Days Validity Plan) तक चलने वाले कई प्लान मौजूद हैं, जिनमें कॉलिंग, डाटा और एसएमएस तक का लाभ मिलता है.सबसे पहले बात करते हैं प्लान 16 रुपये के बारे में.

16 रुपए वाला प्लान

 BSNL के 16 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी पूरे 30 दिन की मिलती है. वहीं, इस प्लान में कोई एसएमएस और डाटा लाभ नहीं मिलता है. साथ ही बीएसएनएलके अनुसार इस प्लान में “20 पैसे/मिनट की ऑन-नेट कॉल्स + 20 पैसे/मिनट की ऑफ-नेट कॉल्स” चार्ज किया जाता है. अगर आप अपने बीएसएनएल सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं तो यह वॉयस वाउचर एक शानदार ऑप्शन है

WhatsApp Group Join Now
BSNL के 1 महीने वाले ये प्लान खूब मचा रहे हैं धमाल,मात्र 16 रुपए से हैं शुरू
image credits: BSNL

19 रुपये वाला प्लान

19 रुपये वाला प्लान आप अपने बीएसएनएल नंबर को 30 दिन तक ऐक्टिव रखने के लिए यूज कर सकते हैं. इस प्लान में मिलने वाले लाभ की बात करें तो इस रिचार्ज में आपको कॉलिंग के लिए प्रति मिनट 20 पैसे देने होंगे. हालांकि, कंपनी इसमें फ्री एसएमएस और डाटा बेनिफिट नहीं देती. लेकिन, कम कीमत होने के बाद भी प्लान में 30 दिन की वैधता जरूर मिलती है.

 36 रुपये वाला प्लान

36 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैधता मिलती है. वैधता के अलावा प्लान में यूजर्स को कॉलिंग, डाटा और एसएमएस का लाभ नहीं मिलता. लेकिन, रिचार्ज में 30 दिनों के लिए न्यूज, जोक्स, लव और शायरी एसएमएस कंटेंट के साथ-साथ चल रहे क्रिकेट मैच के लिए अनलिमिटेड एसएमएस स्कोर अलर्ट जरूर मिलता है.

48 रुपये वाला प्लान

अगर आपको डाटा के साथ वैधता चाहिए तो 48 रुपये का पैक भी आपके काम आ सकता है. यह पैक आपको 5GB एक्स्ट्रा डेटा देता है. वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन तक की है.

75 रुपये वाला प्लान

BSNL के इस प्लान की बात करें तो यह रिचार्ज भी 30 दिन की वैधता के साथ आता है.साथ ही इसमें यूजर्स को डाटा, कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स दिए जाते हैं. प्लान में 30 दिनों के लिए वॉयस कॉलिंग के लिए 200 मिनट और 2 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है. इतना ही नहीं प्लान में इन लाभ के अलावा फ्री कॉलरट्यून्स का भी बेनिफिट भी मिलता है.

ये भी पढ़ें :BSNL Plan: मात्र 22 रुपए में पूरे 90 दिन तक इस प्लान का उठाएं आनंद, देखें डिटेल्स

Tags

Share this story